भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, जहां एक और सुबह के समय तेज धूप निकल रही है वहीं, दोपहर तक बादल छा जाते हैं. इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर 2 दिनों से लगातार बना हुआ है, प्रदेश में इस समय एक साथ 4 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते मध्य प्रदेश का मौसम एकदम से बदल गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि 15 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं, तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आज भी जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. इस वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने के बाद ही प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिलेगा.
कब से दिखेगा गर्मी का असर: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तापमान में तेजी आने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है, प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम की वजह से आने वाले दिनों में जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. वहीं आज ग्वालियर चंबल संभाग में बादल छाने के साथ गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं, माना जा रहा है कि अभी 15 अप्रैल तक तेज गर्मी पड़ने के आसार नही हैं. ऐसे में अप्रैल अंत तक गर्मी का असर देखने को मिल सकता है, माना जा रहा है कि प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे रहेगा और 15 अप्रैल के बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि शुरू होगी. अप्रैल के अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने का अनुमान है, लेकिन अभी बादलों और बूंदाबांदी की वजह से मौसम का मिजाज बदला रहेगा. इसके बाद मौसम साफ होते ही गर्मी फिर असर दिखाएगी.
Also Read: मौसम से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें |
कैसा रहेगा आज का मौसम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में राजधानी सहित 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में बने एक चक्रवाती घेरा जिसे अरब सागर से नमी मिल रही है, उसके प्रभाव से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों और ग्वालियर चंबल संभाग में आज बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबादी और बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में नर्मदापुरम संभाग, शिवपुरी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं आज हो रहे मौसम परिवर्तन की वजह से इंदौर संभाग में भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.