भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने किसानों की चिन्ता बढ़ा दी है. कल भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलों का दौर जारी रहा, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ और उसके साथी कई जगहों पर बिजली गिरने से जन हानि भी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी आज और कल मौसम इसी तरह का बना रहेगा. भोपाल संभाग सहित कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है, वहीं तीन मौसम सिस्टम सक्रिय होने की वजह से मौसम विभाग ने बुधवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है.
आज यहां बरसेंगे बादल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तीन वेदर सिस्टम सक्रिय है, जिसकी वजह से इस तरह के हालात बने हुए है. बताया जा रहा है कि एक पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण पश्चिम राजस्थान और कच्छ पर चक्रवात बना हुआ है, जिसके प्रभाव में मध्यप्रदेश के पश्चिम इलाके में बारिश देखने को मिल रही है, जिसके कारण प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज हवा चलने के साथ बारिश रिकॉर्ड जा रही है. आज भी धार, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल और रायसेन सहित अशोकनगर जिले तेज हवाओं के साथ बारिश होने की सम्भवना बनी हुई है. साथ ही रीवा, शहडोल और गुना, शिवपुरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, खंडवा, बुरहानपुर और पन्ना जिलों के लिए आंधी और तेज हवाओं की येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी: मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर चंबल संभाग सहित धार, इंदौर, दतिया, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सिवनी और कटनी, रायसेन जिले के लिए ओलावृष्टि के साथ साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश में कई जिलों में तेज हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आएगी.