MP Weather Update Today 30 December 2023: मध्यप्रदेश में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. प्रदेश में अभी तेज ठंड का दौर देखने को नहीं मिल रहा है, बल्कि हवाओं के रूख में हो रहा है. बार-बार परिवर्तन की वजह से उत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में पढ़ रहा घना कोहरा अपना प्रभाव मध्यप्रदेश में भी दिखा रहा है. कोहरे की वजह से सड़क यातायात के साथ-साथ रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है, इसके साथ ही हवाई यातायात पर भी कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत से आने वाली रेलगाड़ियां 10 घंटे से भी ज्यादा देर से आ रही है, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले 2 दिनों में मौसम में बदलाव आएगा और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
नए साल के मौसम के हाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हर साल पड़ने वाली ठंड के मुकाबले इस बार ठंड कम पढ़ रही है, जिसका सीधा असर फसलों पर भी पड़ने वाला है. प्रदेश में दिन और रात दोनों के तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. दिसम्बर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड अब दिसम्बर के अंत मे भी देखने को नही मिल रही है, ऐसे में आने वाले नए साल की शरुआत में तेज ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है. इसकी मुख्य वजह यह भी बताई जा रही है कि अलनिरो की सक्रियता के चलते बार बार बादल छा रहे है, लेकिन बारिश भी नहीं हो रही है. इसके साथ ही बार-बार हवाओं के रुख में बदलाव की वजह है उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं की रफ्तार कम हो जाती है, जिसकी वजह से तेज ठंड नही पड़ रही है.
Must Read.. |
एमपी वेदर अपडेट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, मऊगंज और रीवा में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. प्रदेश में अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सबसे कम तापमान 7.3 डिग्री शहडोल में दर्ज किया गया था. प्रदेश में इस बार कहीं भी तापमान 5 डिग्री से नीचे नहीं गया है, जिसकी वजह से प्रदेश में शीत लहर जैसी स्थिति नहीं बनी है. वहीं सबसे अधिक तापमान मंडला और खरगोन में 29.02 डिग्री दर्ज किया गया है, ऐसे में उज्जैन, जबलपुर, रीवा से शहडोल संभाग के साथ-साथ नर्मदापुरम संभाग में भी तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से 500 मीटर तक गिर सकती है. बादलों के आने की संभावना के चलते न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री वृद्धि देखने को मिल सकती है, ऐसे में हवाओं की रफ्तार अभी 8 से 10 घंटा प्रति किलोमीटर बनी हुई है. लेकिन उत्तरी हवाएं हवाओं का रूप बदलने की वजह से प्रदेश में धीमी रफ्तार से प्रवेश कर रही है, जिसके कारण ग्वालियर चंबल संभाग व उत्तर प्रदेश की सीमाओं से लगे जिलों में ठंड अपना प्रभाव दिख रही है. शेष प्रदेश में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है.