MP Weather Update Today 24 December 2023: प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव का दौर बना हुआ है. हवाओं के रुख में आए परिवर्तन के कारण जहां एक ओर दिन के तापमान में तेजी दर्ज की जा रही है, वहीं रात के तापमान में भी तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में दिन का तापमान कई जिलों में अभी 30 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है, वहीं रात का पारा भी 10 से 12 डिग्री सेल्सियर तक दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में अभी आने वाले दो दिनों तक तापमान में तेजी का दौर बना रहेगा, इस सिस्टम के कमजोर होने के बाद ही एक बार फिर से प्रदेश में तापमान का गिरावट का दौर शरू होगा जो कि दिसंबर के अंत तक जारी रहेगा और हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड की वापसी होगी.
फिर कड़ाके की ठंड देगी दस्तक: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी सभी संभागों में मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते अभी ठंड का असर थोड़ा कम हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में अभी बादल छाए हुए हैं, जिसके कारण दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत मे एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की मौजूदगी के कारण हवाओं का रुख बदला हुआ है, प्रदेश में कई जगहों पर बादल छाए हैं पर बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में राजधानी और मंडला में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियर तक पहुंच गया है, इसके कारण लोगों को तेज ठंड से कुछ राहत मिली है. ऐसे में अभी 26 दिसम्बर तक मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन आने की संभावना नहीं है, इस सिस्टम के कमजोर होने के बाद ही हवाओं के रुख में बदलाव आएगा और फिर से कड़ाके की ठंड अपनी दस्तक देगी.
एमपी में अगले 24 घंटे के मौसम का हाल: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टो में प्रदेश के कई जिलो में कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है. तापमान में अभी ज्यादा गिरावट नहीं आएगी और दिन और रात के तापमान में हल्की तेजी आने की संभावना बनी हुई है. 26 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव आने लगेगा, जिसके कारण ठंड के दौर की वापसी होगी.
घने कोहरे की वजह से धीमी हुई रेलगाड़ियों की रफ्तार: इन दिनों एमपी में सुबह से घना कोहरा छाया रहता है, जिस कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे की वजह से सडकों पर भी लोग कम दिखाई दे रहे हैं, इसी तरह पटरियों पर भी रेलगाड़ियों की रफ्तार कम होने से गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं. निवाड़ी रेल्वे स्टेशन पर सुबह 4.45 पर आने वाली बुंदेलखंड एक्स्प्रेस कोहरे के कारण 3 घंटे से ज्यादा की देरी से निवाड़ी स्टेशन पर पहुंची, कोहरा इतना ज्यादा था कि 100 मीटर की दूरी पर भी यात्रियों को गाड़ी नजर नहीं आ रही थी.