MP Weather Update: प्रदेश के मौसम में दिखने लगा है बदलाव, कई जिलों में रात के तापमान में आ रही है गिरावट - MP Night temperature falling down
MP Night Temperature Falling Down: मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से बदलने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आने वाले दिनों में अब रात के तापमान में गिरावट के साथ ठंड का एहसास भी लोगों को होने लगेगा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 25, 2023, 8:27 PM IST
|Updated : Oct 25, 2023, 9:12 PM IST
भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. इस समय प्रदेश में कोई बहुत मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन हवाओं के रुख बदलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को भी सुबह के समय प्रदेश के कई जिलों में लोगों को ठंड का एहसास हुआ. राजधानी में भी मंगलवार की रात का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ऐसे में मौसम में आए इस बदलाव से अगले दो से तीन दिनों में शाम होते ही लोगों को ठंड का एहसास होगा.
हवाओं के रुख में बदलाव से दिखने लगा है ठंड का असर : मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम को बहुत ज्यादा प्रभावित करने वाला वेदर सिस्टम इस समय सक्रिय नहीं है, लेकिन हवाओं के रुख में बदलाव आया है. प्रदेश में अभी जो हवाएं उत्तर भारत से आ रही हैं उनके प्रभाव से मौसम में हल्की नमी आई है जिसके चलते शाम से ही मौसम का रुख बदल जाता है और मौसम में ठंड का असर दिखने लगता है.
प्रदेश के इन संभागों में रात के तापमान में गिरावट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो अलग अलग चक्रवाती घेरे सक्रिय हैं, लेकिन हवाओं के रुख के चलते अभी इनका प्रभाव प्रदेश के मौसम में देखने को नहीं मिल रहा है. उत्तर भारत के मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश के ग्वालियर चम्बल संभाग के साथ-साथ रीवा संभाग, सागर और भोपाल संभाग के जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि अभी मालवा और निमाड़ में इन हवाओं का बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है, लेकिन पचमढ़ी और छिंदवाड़ा में तापमान में गिरावट आ रही है.
ये भी पढ़ें: |
इसके साथ ही राजगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम और मंडला में भी रात के तापमान में कमी देखी जा रही है. अभी अगले तीन दिनों तक रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि, अभी दिन के तापमान में बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं है.