भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मानसून के इस सप्ताहांत में मध्य प्रदेश में आने की संभावना है, जबकि राजधानी भोपाल और इंदौर सहित राज्य के कुछ हिस्सों में प्री-मानसून बारिश हुई है आईएमडी अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो दिनों में, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे राज्य के पूर्वी हिस्सों में बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने पीटीआई-भाषा को बताया, "दक्षिण-पश्चिम मानसून के 24 या 25 जून को मध्य प्रदेश में पहुंचने की संभावना है और इसके 26 या 27 जून को राज्य की राजधानी भोपाल में पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 29 जून तक इसके पूरे राज्य में पहुंचने की संभावना है.
मानसून में देरी: पिछले साल मानसून अपने सामान्य समय से एक दिन पहले 16 जून को राज्य में आया था. 21 जून तक इसने राज्य के 80 प्रतिशत हिस्से को कवर कर लिया था. मानसून अपने सामान्य समय से सात दिन देरी से 8 जून को केरल पहुंचा. बालासुब्रमण्यम के मुताबिक इस समय मध्य प्रदेश में तीन सिस्टम नमी लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ये सिस्टम हैं मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण, पश्चिम-मध्य क्षेत्र और उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक और चक्रवाती परिसंचरण. अधिकारी ने कहा, एक ट्रफ लाइन दक्षिण पंजाब से मध्य उत्तर प्रदेश तक चल रही है, जहां एक चक्रवाती परिसंचरण स्थित है.
Also Read |
एमपी के इन जिलों में बारिश: शुक्रवार सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि के दौरान, राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसमें गुना जिले में सबसे अधिक 43.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित अन्य जिलों में भी इसी अवधि के दौरान बारिश हुई. राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 21 से 30 के बीच रहा। पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद डिग्री सेल्सियस.
बिपरजॉय का असर: मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव का दौर जारी है और आज राजधानी में भी लगभग 3 घंटे से लगातार बारिश हो रही है ऐसे में माना जा रहा है कि बिपरजॉय बुंदेलखंड की और मुड़ गया है और वहां से रीवा सतना से सीधी होते हुए अब उसका प्रभाव उत्तर प्रदेश में देखा जाएगा. वही प्रदेश के अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार है पिछले 24 घंटे में छतरपुर, टीकमगढ़ समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. वहीं लगातार हुई बारिश से निवाड़ी का तो जुलाई तक का कोटा पूरा हो गया है.
प्री मानसून एक्टिविटीज: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार में प्री मानसून बारिश शुरू हो गई है जिसके चलते प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है मौसम विभाग के अनुसार हरदा में 7:30 सेंटीमीटर गुना बमोरी में 5 सेंटीमीटर शिवपुरी में 3 सेंटीमीटर बरसात दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटीज दिखना शुरू हो गई है आज राजधानी सहित आसपास के कई जिलों में लगातार मध्यम गति से बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक एच एस पांडेय का कहना है कि 26 जून और 27 जून को प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की प्रबल संभावना बन गई है बताया जा रहा है कि इस बार मानसून पूर्वी मध्यप्रदेश के शहडोल अनूपपुर बालाघाट से प्रवेश करेगा मध्य प्रदेश में फ्री मानसून के चलते छिंदवाड़ा 9 सेंटीमीटर बालाघाट 6 सेंटीमीटर टीकमगढ़ 7 सेंटीमीटर सिंगरौली 4 सेंटीमीटर गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई है राजधानी में भी लगातार बारिश हो रही है.
8 जिलों में भारी बारिश की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में प्रदेश के निवाड़ी टीकमगढ़ में भारी बारिश कराने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब रीवा शहडोल की तरफ बढ़ गया है इसके चलते आज और कल रीवा और शहडोल संभाग के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है रीवा सतना शहडोल सीधी सिंगरौली उमरिया डिंडोरी और अनूपपुर में तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश हो सकती है भोपालऔर इंदौर संभाग में भी बारिश होने की संभावना है वही अगले तीन दिनों में मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा जिसके चलते शहडोल अनूपपुर बालाघाट डिंडोरी उमरिया, मंडला से बारिश होने की संभावना है