भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तक मौसम की चाल बिगड़ी रहेगी. प्रदेश में मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है. गुरुवार भी राजधानी सहित कई जिलो में लगातार तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर बुंदाबांदी होती रही. शुक्रवार को भी भोपाल, इंदौर, जबलपुर ,उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश होने के आसार हैं. माना जा रहा है कि अभी आने वाले दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा .
ये सिस्टम गुजरने के बाद बढ़ेगी गर्मी : मौसम बिगड़ने की वजह से तापमान में बहुत ज्यादा वृद्धि नहीं होगी. हालांकि इस वेदर सिस्टम के गुजर जाने के बाद गर्मी का असर बढ़ जाएगा और प्रदेश के अधिकांश जिलो में पारा 40 डिग्री के पार निकल जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार अभी बने वेदर सिस्टम के प्रभाव से भोपाल सहित आसपास के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. माना जा रहा है कि अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहेगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कल भी कई जगहों पर बारिश की संभावना : शनिवार को भी प्रदेश की अधिकांश जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अगले 24 घंटे में जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. राजस्थान में निर्मित इस चक्रवात को अरब सागर से मिल रही नमी के कारण इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच में अगले दो दिन तक बादल छाएगे और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में एक साथ तीन तरह के वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. राजस्थान से आ रही नमी से भरी हुई हवाएं मध्य प्रदेश के मौसम पर अपना प्रभाव डाल रही हैं. प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी के साथ उमस के हालात बने हुए हैं.