भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के शनिवार को हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में परिवर्तित होने से फिर उत्तरी हवा चलने लगी है. रविवार को नए साल के पहले दिन पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ने के आसार हैं. मैदानी क्षेत्रों की तरफ चलने वाली बर्फीली हवाओं के असर से पूरे मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी और शीतलहर का भी असर दिखाई देगा. नए साल की शुरूआत कोहरे और शीतलहर के साथ हो रही है. (MP Weather Today)
कई शहरों में शीतलहर चलने का अनुमान: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर चलने का अनुमान है. इसके बाद 3 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और 10 जनवरी के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा. वहीं नए साल के पहले महीने में नए स्ट्रॉग वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के आसार हैं जिससे आने वाले दिनों में भोपाल समेत पूरे प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ सकती है. इसके चलते शीतलहर के असर के साथ रात का पारा 8 डिग्री और दिन का तापमान 21 डिग्री तक रहने की संभावना है.
Cold and Aayurved: बढ़ती ठंड में ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल, इन चीजों को कहें ना..
उत्तर मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का अनुमान: जनवरी में उत्तर मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल समेत बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में ज्यादा ठंड पड़ेगी. इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, नौगांव खजुराहो में पारा 4-5 डिग्री या उससे नीचे भी जा सकता है वही कश्मीर हिमाचल उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी बढ़ने के आसार हैं जिसके प्रभाव से संपूर्ण मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओ के प्रभाव से पूरे प्रदेश में शीतलहर चलेगी. (MP Weather Update)
इन जिले में गिर रहा है पारा: इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के सभी जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. न्यूनतम तापमान में रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. शेष सभी संभागों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई इंदौर, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक एवं शेष संभागों में सामान्य रहा है.