भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 2-3 दिनों में दक्षिण मध्यप्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. ग्वालियर चंबल संभाग और दतिया जिले में हल्की से मध्यम कोहरे की आशंका जताई गई है. इसके अलावा निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर में भी कोहरा छाया रहेगा. भोपाल उज्जैन नर्मदा पुरम में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 से 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता हैं.(winter weather forecast) (MP cold wave)
Weather Update: तैयार हो जाएं कड़ाके की ठंड के लिए, मौसम विभाग ने ये कहा
दिन में भी बढ़ रही है ठंडः मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में यहां ठंड बढ़ गई है. सुबह में कोहरा छा रहा है जिससे तापमान में गिरावट जारी है. पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडा रिकॉर्ड किया गया. पचमढ़ी में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. सर्द रातें भी कई जिलों में देखने को मिल रही है. रायसेन, रीवा, उमरिया, जबलपुर, ग्वालियर, गुना सहित और कई शहरों में भी तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. (Temperature of madhya pradesh) (Weather Today)
11 से बढ़ेगी और सर्दीः हिमाचल प्रदेश में बने पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के साथ ही सर्द हवाओं का आगमन मध्य भारत में होने लगा है. जिसके चलते मध्यप्रदेश के रात के तापमान में तेजी से गिरावट रिकॉर्ड की गई है. तीन-चार दिन तक मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है. हवा औसत गति 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. मुरैना ग्वालियर निवाड़ी में भी मौसम बदल रहा है. 11 दिसंबर के बाद प्रदेश में सर्दी के बढ़ने की संभावना जताई गई है. नमी के कारण कई जगह पर धुंध और कोहरे में वृद्धि देखी जा रही है. 15 दिसंबर तक तापमान में भारी गिरावट होगी. (MP Weather Update) (MP cold wave)