भोपाल। दिसंबर माह में भले ही लोगों को सर्दी का सामना न करना पड़ा हो, लेकिन अब नये साल में जनवरी के महीने में कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने ग्वालियर, सागर संभाग सहित डेढ दर्जन जिलों में घने कोहरे और शीत लहर का अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश में सोमवार को अचानक बर्फीली हवाओं से तापमान में गिरावट आ गई है. तापमान में गिरावट का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा और रात के तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. अगले 48 घंटों में पश्चिम मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना है. 8 जनवरी तक उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. (MP Weather Today)
भोपाल में दिन का तापमान पचमढ़ी से भी कम रहा: सोमवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर संभागों में दिन के तामपान सामान्य से कम रहा. भोपाल में दिन का तापमान पचमढ़ी से भी कम रहा. भोपाल में दिन के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, प्रदेश में पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रही.
दिन में कपकपाए लोग: नया साल कड़ाके की सर्दी लेकर आया है. सोमवार को राजधानी भोपाल का दिन का तापमान पचमढ़ी से भी ठंडा रहा. भोपाल का दिन का तापमान 4 डिग्री की गिरावट के साथ 20.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को भोपाल में प्रदेश में दिन के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. पचमढ़ी का दिन का तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वैसे प्रदेश में दिन का सबसे कम तापमान रायसेन में 18 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा ग्वालियर में 18.7, सागर में 18.3, नौगांव में 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अभी तो सर्दी की यह शुरूआत है, आने वाले दिनों में और तेज सर्दी पड़ेगी. (MP Weather Update)
MP Weather मौसम ने बदली करवट, घने कोहरे व शीतलहर की चपेट में शहडोल जिला
इन जिलों में चलेगी शीत लहर: अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने डेढ दर्जन जिलों में कोहरे और शीत लहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो रीवा, सागर, चंबल, ग्वालियर संभाग और भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और डिंडोरी में घना कोहरा छाएगा. इसके अलावा भिंड, दतिया और ग्वालियर जिलों में ठंडी हवाओं का सामना करना होगा. (MP cold wave)
मावठा गिरने के आसार: मौसम विभाग की मानें तो आने वाले गुरूवार-शुक्रवार को मावठा गिरने की संभावना है. प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, रायसेन, बैतूल सहित कई आसपास के जिलों दो दिन बारिश हो सकती है. इसके बाद ठंड और बढ़ेगी.