ETV Bharat / state

MP Weather Today: अगले 2 दिन तक रहेगा बारिश का असर, जानिए कब से गिरेगा तापमान

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:01 AM IST

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. जहां कुछ ही दिनों में सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं, तो वहीं 2 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. फिलहाल आइए जानते हैं कैसा है आज का मौसम और कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज-

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। मध्यप्रदेश में कई जिलों में लोगों को बारिश से राहत मिली है, लेकिन 2 दिन से अभी बारिश की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आई है. वहीं कल यानी 28 जनवरी को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके प्रभाव से 29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और गरज चमक के साथ वर्षा के आसार हैं. उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से इंदौर सहित प्रदेश के अनेकों संभाग में 29 से 31 जनवरी के बीच हल्की वर्षा के साथ धुंध का असर देखने को मिलेगा, वहीं 29 से 31 जनवरी के बीच गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. कहा जा सकता है कि एक बार तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.

बदलेगा मौसम का हाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार कल से एक्टिव वेदर सिस्टम के कारण आज 29 जनवरी से प्रदेश में फिर मौसम के बिगड़ने के आसार है, जिसके चलते ग्वालियर चंबल संभाग, छतरपुर और दतिया में कोल्ड-डे की स्थिति बनने के आसार हैं. वहीं ग्वालियर में 18 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल सकती है. इसके अलावा प्रदेश के मालवा, निमाड़ में बादल नहीं रहेंगे, लेकिन हल्की धुंध छाई रहेगी. मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, बालाघाट में बूंदाबांदी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, इस पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद ठंड की फिर से वापस से वापसी होगी. (MP Weather Update) उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाएं भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपना प्रभाव दिखाएगी.

MP Winter Weather ग्वालियर में हार्ट और ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़े, अस्पतालों में बेड हुए फुल

इन जिलों में दिखेगा असर: मौसम विभाग ने बताया कि अब आगामी 24 घंटों में रीवा और शहडोल चंबल के सभी जिले रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर समेत भोपाल, पन्ना, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर में ठंड के अलावा कोहरे का खासा असर बना रहेगा. वहीं ग्वालियर और दतिया में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा और ग्वालियर चंबल संभाग में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी प्रभाव पड़ेगा, इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में मावठा गिरने की भी स्थिति बन सकती है. (Cold Wave in MP) वहीं दूसरी और फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है क्योकि राजस्थान में एक चक्रवातीय घेरा भी बन रहा है. इससे गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार बनेंगे जो प्रदेश के राजस्थान से लगे जिलों में ज्यादा प्रभाव डालेंगे.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कई जिलों में लोगों को बारिश से राहत मिली है, लेकिन 2 दिन से अभी बारिश की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आई है. वहीं कल यानी 28 जनवरी को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके प्रभाव से 29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और गरज चमक के साथ वर्षा के आसार हैं. उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से इंदौर सहित प्रदेश के अनेकों संभाग में 29 से 31 जनवरी के बीच हल्की वर्षा के साथ धुंध का असर देखने को मिलेगा, वहीं 29 से 31 जनवरी के बीच गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. कहा जा सकता है कि एक बार तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.

बदलेगा मौसम का हाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार कल से एक्टिव वेदर सिस्टम के कारण आज 29 जनवरी से प्रदेश में फिर मौसम के बिगड़ने के आसार है, जिसके चलते ग्वालियर चंबल संभाग, छतरपुर और दतिया में कोल्ड-डे की स्थिति बनने के आसार हैं. वहीं ग्वालियर में 18 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल सकती है. इसके अलावा प्रदेश के मालवा, निमाड़ में बादल नहीं रहेंगे, लेकिन हल्की धुंध छाई रहेगी. मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, बालाघाट में बूंदाबांदी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, इस पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद ठंड की फिर से वापस से वापसी होगी. (MP Weather Update) उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाएं भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपना प्रभाव दिखाएगी.

MP Winter Weather ग्वालियर में हार्ट और ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़े, अस्पतालों में बेड हुए फुल

इन जिलों में दिखेगा असर: मौसम विभाग ने बताया कि अब आगामी 24 घंटों में रीवा और शहडोल चंबल के सभी जिले रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर समेत भोपाल, पन्ना, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर में ठंड के अलावा कोहरे का खासा असर बना रहेगा. वहीं ग्वालियर और दतिया में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा और ग्वालियर चंबल संभाग में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी प्रभाव पड़ेगा, इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में मावठा गिरने की भी स्थिति बन सकती है. (Cold Wave in MP) वहीं दूसरी और फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है क्योकि राजस्थान में एक चक्रवातीय घेरा भी बन रहा है. इससे गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार बनेंगे जो प्रदेश के राजस्थान से लगे जिलों में ज्यादा प्रभाव डालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.