भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में परिवर्तन का दौर लगातार जारी हैस हालांकि कल अधिकांश जिलों में धूप निकलने से ठंड में राहत रही, पर रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जम्मू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते एक नया वेदर सिस्टम बन गया है, जिसके प्रभाव से एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलेगा और आज और कल प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और तेज सर्द हवाएं फिर से तापमान गिराएगी. अभी बने नए वेदर सिस्टम के कारण कई प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी, आज प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा 28 जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. वहीं ग्वालियर चंबल में तेज हवा के साथ बारिश के संकेत है।.
मौसम का बदलेगा मिजाज: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज भी शीत लहर का असर रहेगा, साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग समेत प्रदेश के 28 से ज्यादा जिलों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं दूसरी ओर कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर प्रदेश के मौसम में 3 और 4 फरवरी को दिखाई देगा. दरसअल जम्मू कश्मीर में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण राजस्थान में भी एक चक्रवातीय घेरा बन गया है. इसको अरब सागर से नमी मिल रही है और जिसके बदले रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी मध्यप्रदेश में अधिक है, इस कारण से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ हल्के बादल छा सकते हैं. बुधवार को ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना और भिंड में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा धार, आलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बारिश के आसार हैं.
MP: ठंड में ग्वालियर में हार्ट और ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़े, अस्पतालों में बेड हुए फुल
प्रदेश के यह जिले होंगे ज्यादा प्रभावित: मध्यप्रदेश के इन जिलों में मौसम में तेजी से बदलाव होगा प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम के साथ-साथ मालवा और निमाड़ के ज्यादातर शहरों में हल्की बारिश हो सकती है. बुधवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में हल्की बारिश होगी, वहीं ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना और भिंड मध्यम और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बारिश की संभावना है. साथ ही अधिकांश जिलों में तेज गति से शीत लहर के साथ कोहरे का भी असर दिखाई देगा, फरवरी में फिर ठंड का असर देखने को मिलेगा. कल यानी 2 फरवरी से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है, जिसके चलते 5 फरवरी तक मौसम में ठंडक बनी रहेगी.