MP Weather Update Today 1 January 2024: मध्य प्रदेश का मौसम कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, जलवायु परिवर्तन और अलनीरो प्रभाव से प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है, ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि 4 जनवरी के बाद प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अभी वर्तमान में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का बहुत ज्यादा प्रभाव प्रदेश के मौसम में नहीं पड़ रहा है और हवाओं का रूख बदलने की वजह से उत्तरी हवाओं की रफ्तार में कमी आई है, जिसके चलते प्रदेश में कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है.
कोहरे की वजह से सामान्य जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात सड़क यातायात और हवाई यातायात में परेशानी आ रही है, उत्तर भारत से चलने वाली कई ट्रेन 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौसम में अभी भी बदलाव आने की संभावना है और प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते एक बार फिर से प्रदेश में तेज ठंड का दौर देखने को मिलेगा.
एमपी में मौसम के हाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा, दिसंबर की तरह जनवरी में भी अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन आने की संभावना नहीं है. 4 जनवरी के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आने की संभावना है और उस समय सक्रिय होने वाले वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी, ज्यादातर जनवरी के मौसम में बारिश दर्ज की जाती है. जनवरी के महीने में शीत लहर भी चलती है और साथ ही जनवरी में कोल्ड डे भी रहते हैं और आसमान साफ रहता है, जिसकी वजह से ठंड का असर भी ज्यादा देखने को मिलता है.
पिछले 10 सालों की बात की जाए तो जनवरी के महीने में हर साल बारिश दर्ज की गई है, जिसके चलते मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस साल भी जनवरी के महीने में बारिश दर्ज की जाएगी. प्रदेश में अभी भी ग्वालियर चंबल संभाग, सागर संभाग, रीवा संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा और राजधानी सहित कई जगहों पर मध्यम से हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है. ग्वालियर में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है, सबसे कम तापमान मध्य प्रदेश के दतिया में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश का आज का मौसम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी सकरी वेस्टइंडीज सर्वमेंट की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं, इसके साथ ही अगले 24 घंटे में रीवा, शहडोल के संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. भोपाल, नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, हरियाणा में सक्रिय एक कम दबाव के चक्रवात के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा. अभी प्रदेश में हवाओं का रूख भी दक्षिण पूर्वी हो गया है, जिसकी वजह से नमी मिल रही है और प्रदेश में कई जिलों में बादलों का जमावड़ा बना हुआ है, जिसकी वजह से कल से प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हो बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. इसके अलावा ग्वालियर चंबल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.