भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान के प्रभाव से कल से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इससे पहले सोमवार को रायसेन, बैतूल, अलीराजपुर, धार, इंदौर, खरगोन, उज्जैन एवं बड़वानी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है. बाकी जिलों में आंशिक बादल बने रह सकते हैं. इसके अलावा रीवा, सतना में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.
21 जिलों में बारिश का अलर्ट: चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 5, 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेशभर में मध्यम गति से बारिश होगी. प्रदेश के लगभग 21 जिलों में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घण्टों में प्रदेश के 23 जिलों में बारिश की संभावना है. जिसमे बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल, उमरिया, अनूपपुर शहडोल, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, पन्ना, निवाड़ी और दमोह में बारिश हो सकती है.
चक्रवाती तूफान का एमपी में असर: मध्य प्रदेश में 3 और 4 अक्टूबर काे शहडाेल, रीवा के साथ ही जबलपुर संभागाें के जिलाें में कहीं-कहीं अच्छी वर्षा हाे सकती है. चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव मध्य भारत में रहने की संभावना है. जिसके कारण मध्यप्रदेश के अधिक्तर जिले प्रभावित रहेंगे.