भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश में घने कोहरे के साथ रुक रुककर हो रही बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है. दिसम्बर में हर साल की अपेक्षा सर्दी कम दर्ज की गई लेकिन जनवरी में शरुआत से ही मौसम में तेजी से बदलाव देखा गया. ऐसा मौसम अभी जारी रहेगा. दिन के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल रही है. वहीं, रात का तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है.
ट्रेनें लेट : राजधानी भोपाल में मौसम का मिजाज बिगड़ने से रेल यातायात के साथ हवाई यातायात में भी यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को भोपाल के राजाभोज एअरपोर्ट पर पहुंचने वाली फ्लाइट देरी से आ रही हैं. आगरा से भोपाल आने वाली फ्लाइट को निरस्त किया गया है. भोपाल एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लग रही है. बता दें कि भोपाल में बुधवार को घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 200 मीटर तक रह गई.
फ्लाइट 4 से 5 घंटे लेट : घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिला है. दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू व जयपुर से भोपाल आने वाली फ्लाइट 4 घंटे लेट हैं. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 436 फ्लाइट 4 घंटे 30 मिनिट आई. यह सुबह 7:20 मिनिट की जगह 11: 45 बजे दिल्ली से भोपाल आई. वहीं इंडिगो की फ्लाइट 6e2215 सुबह 8:15 बजे आनी थी, वह भी अब 4 घंटे लेट पहुंची.
कोहरे से बहुत कम विजिबिलिटी : कोहरे की वजह से ग्वालियर हवाई अड्डे और रीवा में 50 मीटर से कम विजिबिलिटी देखने को मिली. वहीं सागर, दमोह, कटनी, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली जिले; उज्जैन, गुना, टीकमगढ़, सतना और मंडला में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई है. खजुराहो हवाई अड्डे में विजिबिलिटी 100 मीटर दमोह और जबलपुर हवाई अड्डे में 200 मीटर, भोपाल हवाई अड्डे पर 400 मीटर तथा नर्मदापुरम, सीधी एवं उमरिया में 500 मीटर की विजिबिलिटी देखने को मिली.
इन जिलों में अलर्ट जारी : ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बुधवार से हवाओ में आ रहे बदलाव की वजह से रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलो में बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में अभी अगले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा.
ALSO READ: |
इन जिलों में कोहरा : मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, आगर, शाजापुर, राजगढ़, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में घना कोहरा छाया रहा. वहीं सतना, रीवा, मऊगंज, जबलपुर और मंडला के साथ-साथ मुरैना, भिंड, दतिया, रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, हरदा, नर्मदापुरम, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर में उथले से मध्यम कोहरा देखने को मिला है.