भोपाल। मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी, ग्वालियर, दतिया, रीवा जिले में रात का तापमान 12 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. वहीं, इंदौर, उज्जैन, भोपाल में रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास स्थिर बना हुआ है. ऐसे में बताया जा रहा है कि आने वाले दो दिन में उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर मावठा गिरने के भी आसार हैं. नवंबर अंत से तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी और कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी.
दो दिन बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई बहुत मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके कारण अभी तापमान में बहुत अधिक परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. माना जा रहा है कि अगले दो दिन के बाद उत्तर भारत से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का मानना है कि इसके असर से उज्जैन, भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कई जगहों पर बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
दिसंबर के पहले सप्ताह से तेज ठंड : इसके बाद जैसे ही बादल हटना शुरू होंगे तो तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. दिसंबर के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. उत्तरी हवाओं की रफ्तार में तेजी आने से आने वाले दिनों में दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के मौसम में हवाओं के रुख और रफ्तार में अभी बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आ रहा है, जिससे दिन का तापमान अभी बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हो रहा है. लेकिन उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले वेस्टर्न डिस्टर्ब के चलते मध्य प्रदेश में कई जगह पर बादल छाएंगे और हल्की बारिश भी होगी.