भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है जहां दिन में एक और तेज धूप पड़ रही है. वहीं शाम होने तक आसमान में बादलों का डेरा बन जाता है. साथ ही तेज गति से हवाएं चलने से तापमान में तेजी से गिरावट आ जाती है. प्रदेश में कल भी कई जगह पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बन रहे एक कम दबाव की वजह से फिर से एक वेदर सिस्टम सक्रिय हुआ है. जिसकी वजह से प्रदेश में आज कई जगहों पर बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी व बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस वेदर सिस्टम को अरब सागर से मिल रही नमी के कारण इसके मजबूत होने के आसार है और जिसकी वजह से आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना बनी हुई है खासकर राजस्थान से लगे हुए जिलों में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा.
छाए रहेंगे बादल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी दो से तीन वेदर सिस्टम एक्टिवेट है जिसकी वजह से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में अलग-अलग तरह के प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में जहां दिन में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. वहीं कुछ जिलों में बादल छाए रहने की वजह से तापमान में वृद्धि नहीं हो पा रही है. आज से एक्टिव हो रहा वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाएंगे और जिसकी वजह से मौसम में उमस बढ़ने की संभावना जताई गई है हालांकि आज शाम होते-होते तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छा जाएंगे और कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है
ये खबरें भी पढ़ें |
उत्तर भारत पर असर: प्रदेश में भी एक नया सिस्टम राजस्थान और उत्तर भारत से आ रही हवाओं की वजह से निर्मित हो रहा है जिसके चलते 10 अप्रैल तक प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की संभावना नहीं है और अधिकांश जगहों पर बूंदाबांदी होने के आसार बने हुए हैं वही माना जा रहा है कि इस वेदर सिस्टम के गुजर जाने के बाद प्रदेश में तेजी से गर्मी का प्रभाव देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश के राजस्थान से सटे जिलों में और मालवा के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा. माना जा रहा है कि आज शाम से ही नीमच रतलाम मंदसौर उज्जैन आदि जगहों पर मौसम तेजी से करवट लेगा और बॉर्डर खाने के साथ-साथ तेज गति से हवाएं चलने से मौसम का मिजाज बदल जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के भोपाल ग्वालियर चंबल सागर के अलावा शाजापुर पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी में भी गरज चमक बिजली गिरने की चेतावनी सहित हल्की बारिश की आशंका जताई गई है.