भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार से सक्रिय हुए एक नए वेदर सिस्टम के कारण मौसम में फिर से बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में आज बुधवार को तेज गति से हवाएं चलने के साथ-साथ बादल छाने और बारिश होने की आशंका जताई गई है. बताया जा रहा है कि अभी प्रदेश में 48 घंटे तक मौसम में लगातार परिवर्तन होता रहेगा. दिन के समय जहां तेज धूप लोगों को परेशान करेगी वहीं शाम होते-होते मौसम में बदलाव आ जाएगा. इस वेदर सिस्टम के चलते जबलपुर संभाग के साथ-साथ भोपाल इंदौर और उज्जैन संभाग में मौसम में बदलाव देखा जाएगा.
आज चलेंगी तेज हवाएं: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय हुए वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में तेजी से मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा. जबलपुर संभाग के अधिकांश जिलों में बुधवार और गुरुवार को तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. वहीं दूसरी ओर भोपाल संभाग के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है. ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में इस वेदर सिस्टम का आंशिक प्रभाव रहेगा. माना जा रहा है कि गुरुवार शाम तक इंदौर, उज्जैन संभाग में इस वेदर सिस्टम की वजह से बारिश दर्ज की जा सकती है.
खजुराहो सबसे गर्म: प्रदेश में अभी भी भीषण गर्मी का दौर नहीं है. सबसे अधिक तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया है. खजुराहो में तापमान 41 डिग्री के आसपास है. ऐसे में जहां अन्य सालों में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच जाता था और गर्म हवा के थपेड़े चलते थे. वैसे हालात इस साल नहीं बन रहे हैं. राजधानी में भी दिन का तापमान 40 डिग्री से पास जा सकता है पर रात का तापमान 25 से 26 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है.
आकाशीय बिजली गिरने की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी स्थिति में कुछ जगहों पर आकाशी बिजली भी गिर सकती है.