भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एमपी (MP Weather Report) में मौसम के मिजाज बदल सकते है, अगले 3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे, 8 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान ग्वालियर चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है. पाकिस्तान से आने वाली हवाएं 8 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेंगी. इसके प्रभाव से ग्वालियर चंबल में बारिश होने की संभावना है. इंदौर और भोपाल में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
ग्वालियर चंबल भोपाल और इंदौर में बारिश के आसार: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों मौसम में बदलाव होगा. जिसके चलते 8 नवंबर को ग्वालियर चंबल भोपाल और इंदौर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 10 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट के आसार बनेंगे और ठंड बढ़ना शुरू हो जाएगी. मंगलवार को राजस्थान और उससे लगे पश्चिमी मप्र के हिस्से में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल में बादल छाए रह सकते हैं.
12 नवंबर से प्रदेश में ठंड की शुरुआत: मंगलवार से तीन दिन तक मध्यप्रदेश में बादल और बारिश के संकेत हैं, नए सिस्टम का प्रभाव मालवा निमाड़ ग्वालियर चंबल नर्मदापुरम भोपाल में रहेगा. नया सिस्टम 9 नवंबर से एक्टिव होगा और फिर 12 नवंबर से प्रदेश में ठंड की शुरुआत के आसार हैं. दिन और रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.