भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी देश के अलग-अलग जगह पर तीन वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. जिसके कारण मध्य प्रदेश के मौसम में नमी देखी जा रही है. आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. सतना, रीवा जिले में बारिश देखने को मिली है. वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ट्रफ रेखा पर है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में शामिल है. इसके प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं और फिर से ठंड का कहर बढ़ेगा.
कई जिलों में हल्की बारिश : प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश से देखने को मिली है. वहीं अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं. जिसके चलते ठंड से लोगों को राहत मिली है. हालांकि बारिश के बाद शीतलहर से आराम मिलने के साथ ही कुछ दिनों में तापमान में कमी भी देखी गई है. कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. 25 जनवरी तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड सहित राजधानी भोपाल में भी बादल छाए रहेंगे.
मावठा गिरने से तापमान गिरा : प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल, रीवा और शहडोल संभाग में भी सोमवार को बारिश की चेतावनी दी गई है. रीवा, सतना, कटनी और दमोह में भी बारिश देखने को मिलेगी. जबकि 27 जनवरी के बाद मौसम के साथ रहने की उम्मीद है. हवा में नमी के कारण आसमान में बादल छा रहे हैं. प्रदेश के कई इलाकों में मावठा गिरने से मौसम ठंडा हुआ है. वहीं बादलों के हटने के बाद एक बार फिर से कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी. हालांकि ये ठंड अभी फसलों के लाभदायक बताई जा रही है.
Satna Winter Rain: सतना में बेमौसम बारिश से बढ़ी ठंड, किसानों के चेहरे पर आई खुशी
ग्वालियर-चंबल में कोहरा : अगले 24 घंटे में रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की गई. इसके साथ ही और ग्वालियर जिले में भी हल्का कोहरा देखने को मिलेगा. इसके साथ ही नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में सामान्य तापमान रिकॉर्ड किया गया है. जबकि ग्वालियर को सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया है. रीवा संभाग में बीते 24 घंटे में बारिश देखने को मिली है. अभी भी वहां बारिश होने की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में कई जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. ग्वालियर-चंबल संभाग में कोहरे का ज्यादा असर रहेगा.