ETV Bharat / state

बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना - ओलावृष्टि से फसल खराब

एमपी में हो रही बेमौसम बरसात के चलते खेतों में खड़ी फसलों का नुकसान हो रहा है. ओलावृष्टि से फसलें खेत में गिर गई हैं. गेहूं का दाना खराब होने की पूरी संभावना बताई जा रही है. किसानों का कहना है कि यदि 2 से 3 दिन इसी तरह बारिश होती रही तो जो फसल 30 से 40% खराब हुई है वह पूरी तरह से खराब हो जाएगी.

MP Weather News
एमपी मौसम समाचार
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 11:45 AM IST

बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. बताया जा रहा है कि अभी आगामी 2 से 3 दिनों तक मौसम में बदलाव होने की कोई मिल नहीं है. मौसम विभाग का मानना है कि संभवत 10 तारीख के बाद ही मौसम में बदलाव होगा. अभी प्रदेश में 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा से चल रही हैं. हवाए दिन के तापमान के साथ-साथ रात के तापमान में गिरावट ला रही हैं. बताया जा रहा है कि कल होली के मौके पर भी प्रदेश में अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी और बारिश होने के आसार है.

MP Weather news
ओलावृष्टि से फसल खराब

हल्की बारिश की आशंका: मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है. प्रदेश में राजधानी सहित अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही कहीं तेज और कहीं मध्यम गति से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसकी वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. आज भी प्रदेश के भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर नर्मदापुरम सागर रीवा और शहडोल संभाग में बारिश के आसार है. इसके अलावा अब इस वेदर सिस्टम के कारण रीवा शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होने का आशंका है.

MP Weather news
एमपी मौसम समाचार

यहां हो सकती है ओलावृष्टि: ग्वालियर चंबल संभाग में आज से मध्यम गति से बारिश के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है. प्रदेश में अभी 2 दिन तक मौसम यूंही बना रहेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे या वेदर सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ेगा. उसके साथ यह वेदर सिस्टम कमजोर पड़ेगा. उसके बाद मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव आएगा.

मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं: मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी काफी जगहों पर मौसम इसी तरह का बना हुआ है. राजधानी भोपाल में भी आज सुबह से ही बादलों का डेरा है. बीच-बीच में रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है. प्रदेश में अभी 3 दिनों तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है. उसके बाद बादल हटने के बाद प्रदेश में फिर से एक बार गर्मी की शुरुआत होगी. हालांकि कई जगहों पर हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों की खड़ी हुई फसल को नुकसान हुआ है. तेज हवाओं से कई जगह खड़ी फसलों के गिरने की भी खबरें आ रही है. ऐसे में किसानों के चेहरे पर शिकन दिखाई दे रही है. गेहूं की फसल के कटने का समय आ गया है और ऐसे में हो रही बे मौसम बरसात किसानों की चिंता बढ़ा रही है. माना जा रहा है कि 15 मार्च के आसपास तक फिर से तापमान 35 से 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

MP Weather news
फसलों का सर्वे

मौसम से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

गेहूं की फसल बर्बाद: पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में आंधी पानी और ओले देखने को मिले हैं. इसकी वजह से खेतों में फसलें गिर गई हैं. यदि आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम युही बना रहता है और बारिश का दौर जारी रहता है तो फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. सरकार बेमौसम बरसात के कारण हुए नुकसान को देखते हुए फसलों का सर्वे करवा रही है. इसके लिए राजस्व निरीक्षक कृषि विभाग के कर्मचारियों पटवारियों और ग्राम सचिवों को पंचनामा तैयार कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए गए हैं. किसान दिनेश राजपूत ने बताया कि अचानक हुई तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से एक एकड़ की फसल अभी तक 30 से 40% फसल खराब हुई है. उन्होंने बताया कि इससे गेहूं का दाना कमजोर होगा. जिसकी वजह से उसके वजन में भी फर्क पड़ेगा.

बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. बताया जा रहा है कि अभी आगामी 2 से 3 दिनों तक मौसम में बदलाव होने की कोई मिल नहीं है. मौसम विभाग का मानना है कि संभवत 10 तारीख के बाद ही मौसम में बदलाव होगा. अभी प्रदेश में 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा से चल रही हैं. हवाए दिन के तापमान के साथ-साथ रात के तापमान में गिरावट ला रही हैं. बताया जा रहा है कि कल होली के मौके पर भी प्रदेश में अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी और बारिश होने के आसार है.

MP Weather news
ओलावृष्टि से फसल खराब

हल्की बारिश की आशंका: मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है. प्रदेश में राजधानी सहित अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही कहीं तेज और कहीं मध्यम गति से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसकी वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. आज भी प्रदेश के भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर नर्मदापुरम सागर रीवा और शहडोल संभाग में बारिश के आसार है. इसके अलावा अब इस वेदर सिस्टम के कारण रीवा शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होने का आशंका है.

MP Weather news
एमपी मौसम समाचार

यहां हो सकती है ओलावृष्टि: ग्वालियर चंबल संभाग में आज से मध्यम गति से बारिश के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है. प्रदेश में अभी 2 दिन तक मौसम यूंही बना रहेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे या वेदर सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ेगा. उसके साथ यह वेदर सिस्टम कमजोर पड़ेगा. उसके बाद मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव आएगा.

मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं: मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी काफी जगहों पर मौसम इसी तरह का बना हुआ है. राजधानी भोपाल में भी आज सुबह से ही बादलों का डेरा है. बीच-बीच में रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है. प्रदेश में अभी 3 दिनों तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है. उसके बाद बादल हटने के बाद प्रदेश में फिर से एक बार गर्मी की शुरुआत होगी. हालांकि कई जगहों पर हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों की खड़ी हुई फसल को नुकसान हुआ है. तेज हवाओं से कई जगह खड़ी फसलों के गिरने की भी खबरें आ रही है. ऐसे में किसानों के चेहरे पर शिकन दिखाई दे रही है. गेहूं की फसल के कटने का समय आ गया है और ऐसे में हो रही बे मौसम बरसात किसानों की चिंता बढ़ा रही है. माना जा रहा है कि 15 मार्च के आसपास तक फिर से तापमान 35 से 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

MP Weather news
फसलों का सर्वे

मौसम से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

गेहूं की फसल बर्बाद: पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में आंधी पानी और ओले देखने को मिले हैं. इसकी वजह से खेतों में फसलें गिर गई हैं. यदि आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम युही बना रहता है और बारिश का दौर जारी रहता है तो फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. सरकार बेमौसम बरसात के कारण हुए नुकसान को देखते हुए फसलों का सर्वे करवा रही है. इसके लिए राजस्व निरीक्षक कृषि विभाग के कर्मचारियों पटवारियों और ग्राम सचिवों को पंचनामा तैयार कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए गए हैं. किसान दिनेश राजपूत ने बताया कि अचानक हुई तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से एक एकड़ की फसल अभी तक 30 से 40% फसल खराब हुई है. उन्होंने बताया कि इससे गेहूं का दाना कमजोर होगा. जिसकी वजह से उसके वजन में भी फर्क पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.