ETV Bharat / state

mp weather : मध्यप्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान बढ़ना शुरू, तेज होती धूप ने बढ़ाया पारा - temperature rise

मध्यप्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. लगातार तेज हो रही धूप की वजह से दिन में गर्मी महसूस होने लगी है. हालांकि, देर रात को मौसम में ठंडक बनी हुई है.

mp weather
मध्यप्रदेश का मौसम
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 2:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में मौसम गर्म होने लगा है. दिन में सूरज की तपिश सताने लगी है. लोग दोपहर के बाद घर से निकलने से कतराने लगे हैं. ठंडे पेय की मांग भी बढ़ रही है. इसके विपरीत देर शाम से सुबह तक सर्दी का असर दिख रहा है. ऐसे में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिसको देखते हुए अधिकतर जिलों में डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी है.

Plantation Campaign: सीएम शिवराज के संकल्प के 2 वर्ष पूरे, ग्लोबल स्तर तक "पौधरोपण" की गूंज

मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 फरवरी तक तापमान ऐसा ही बना रहेगा. तीन से चार दिन तक कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. जहां आने वाले दिन में गर्मी का एहसास होगा, वहीं रात में ठंडक महसूस की जाएगी. हालांकि, फरवरी के आखिरी दिनों में तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. दिन की बात करें तो अधिकांश जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है.

उत्तराखंड में यहां सर्दी में सांप कंबल में ले रहे मजे, अन्य जानवर ले रहे हीटर का आनंद

मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार से मध्यप्रदेश में नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है. खरगोन, इंदौर, नरसिंहपुर, उज्जैन, धार, शाजापुर, दमोह, रायसेन, विदिशा, खंडवा, देवास, हरदा, आगर, मालवा, गुना, मंडला, बालाघाट, सीहोर में तापमान में एकदम बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं, ग्वालियर, दतिया, डबरा, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, पन्ना, सागर, दमोह और पन्ना में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. इन जिलों में तापमान कम रहने के साथ तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई जिलों में जो हवाएं आ रही हैं, उनमें काफी नमी है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में उमस बढ़ सकती है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में मौसम गर्म होने लगा है. दिन में सूरज की तपिश सताने लगी है. लोग दोपहर के बाद घर से निकलने से कतराने लगे हैं. ठंडे पेय की मांग भी बढ़ रही है. इसके विपरीत देर शाम से सुबह तक सर्दी का असर दिख रहा है. ऐसे में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिसको देखते हुए अधिकतर जिलों में डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी है.

Plantation Campaign: सीएम शिवराज के संकल्प के 2 वर्ष पूरे, ग्लोबल स्तर तक "पौधरोपण" की गूंज

मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 फरवरी तक तापमान ऐसा ही बना रहेगा. तीन से चार दिन तक कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. जहां आने वाले दिन में गर्मी का एहसास होगा, वहीं रात में ठंडक महसूस की जाएगी. हालांकि, फरवरी के आखिरी दिनों में तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. दिन की बात करें तो अधिकांश जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है.

उत्तराखंड में यहां सर्दी में सांप कंबल में ले रहे मजे, अन्य जानवर ले रहे हीटर का आनंद

मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार से मध्यप्रदेश में नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है. खरगोन, इंदौर, नरसिंहपुर, उज्जैन, धार, शाजापुर, दमोह, रायसेन, विदिशा, खंडवा, देवास, हरदा, आगर, मालवा, गुना, मंडला, बालाघाट, सीहोर में तापमान में एकदम बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं, ग्वालियर, दतिया, डबरा, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, पन्ना, सागर, दमोह और पन्ना में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. इन जिलों में तापमान कम रहने के साथ तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई जिलों में जो हवाएं आ रही हैं, उनमें काफी नमी है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में उमस बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.