भोपाल। राजधानी को दो भागों में बांटने को लेकर शुरु हुआ विवाद खत्म हुआ ही नहीं था कि अब जबलपुर और इंदौर को भी हिस्सों में बांटने की मांग उठी रही है. सांसद विवेक तन्खा ने जबलपुर नगर निगम को 2 भागों में तोड़ने की मांग उठाई है. जिसका समर्थन नगरीय आवास एवं विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी किया है.
राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर जबलपुर में दो नगर निगम बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि यह समय की मांग है, जबलपुर कॉरपोरेशन 1956 के कानून के तहत स्थापित हुआ था. उस वक्त यहां की जनसंख्या करीब 2 लाख रही होगी. जो बढ़कर करीब 15 लाख हो गई है. शहर में 70 वार्ड हैं.
-
यह समय की डिमांड है। जबलपुर कॉर्परेशन १९५६ के क़ानून तहत स्थापित हुआ था।तब जबलपुर की जनसंख्या २ लाख होगी। अब १५ लाख होगी। आज लगभग ७० वॉर्ड्ज़ है। अगर २ कॉर्परेशन स्थापित होगे तो वार्ड संखिया दुगनी हो जायेगी। २ मेअर भी मिलेंगे। कल में विधिसम्मत अभ्यवेदन @JVSinghINC को करूँगा। https://t.co/sQjziL2p7b
— Vivek Tankha (@VTankha) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यह समय की डिमांड है। जबलपुर कॉर्परेशन १९५६ के क़ानून तहत स्थापित हुआ था।तब जबलपुर की जनसंख्या २ लाख होगी। अब १५ लाख होगी। आज लगभग ७० वॉर्ड्ज़ है। अगर २ कॉर्परेशन स्थापित होगे तो वार्ड संखिया दुगनी हो जायेगी। २ मेअर भी मिलेंगे। कल में विधिसम्मत अभ्यवेदन @JVSinghINC को करूँगा। https://t.co/sQjziL2p7b
— Vivek Tankha (@VTankha) October 19, 2019यह समय की डिमांड है। जबलपुर कॉर्परेशन १९५६ के क़ानून तहत स्थापित हुआ था।तब जबलपुर की जनसंख्या २ लाख होगी। अब १५ लाख होगी। आज लगभग ७० वॉर्ड्ज़ है। अगर २ कॉर्परेशन स्थापित होगे तो वार्ड संखिया दुगनी हो जायेगी। २ मेअर भी मिलेंगे। कल में विधिसम्मत अभ्यवेदन @JVSinghINC को करूँगा। https://t.co/sQjziL2p7b
— Vivek Tankha (@VTankha) October 19, 2019
अगर दो नगर निगम स्थापित होंगे तो वार्ड की संख्या दोगुनी हो जाएगी. दो महापौर भी मिलेंगे. इसको लेकर वे विधि सम्मत अभ्यावेदन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह को भेजेंगे.
-
माननीय विवेक तन्खा जी के विचार उचित है। शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डो का होना जरूरी है। जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा। @VTankha @anandrai177 https://t.co/Y8YmNFq1PV
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय विवेक तन्खा जी के विचार उचित है। शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डो का होना जरूरी है। जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा। @VTankha @anandrai177 https://t.co/Y8YmNFq1PV
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) October 20, 2019माननीय विवेक तन्खा जी के विचार उचित है। शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डो का होना जरूरी है। जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा। @VTankha @anandrai177 https://t.co/Y8YmNFq1PV
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) October 20, 2019
सांसद के ट्वीट का जवाब देते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डों का होना जरूरी है. जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा.