ETV Bharat / state

भोपाल के बाद इंदौर-जबलपुर को भी बांटने की उठी मांग, मंत्री ने कहा- करेंगे विचार - mp vivek tankha

प्रदेश सरकार के भोपाल को दो हिस्सों में बांटने के निर्णय के बाद अब जबलपुर और इंदौर में भी दो नगर निगम की मांग उठने लगी है. जिसकी पहल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने की है.

इंदौर और जबलपुर में भी दो नगर निगम की उठी मांग
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 8:06 PM IST

भोपाल। राजधानी को दो भागों में बांटने को लेकर शुरु हुआ विवाद खत्म हुआ ही नहीं था कि अब जबलपुर और इंदौर को भी हिस्सों में बांटने की मांग उठी रही है. सांसद विवेक तन्खा ने जबलपुर नगर निगम को 2 भागों में तोड़ने की मांग उठाई है. जिसका समर्थन नगरीय आवास एवं विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी किया है.

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर जबलपुर में दो नगर निगम बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि यह समय की मांग है, जबलपुर कॉरपोरेशन 1956 के कानून के तहत स्थापित हुआ था. उस वक्त यहां की जनसंख्या करीब 2 लाख रही होगी. जो बढ़कर करीब 15 लाख हो गई है. शहर में 70 वार्ड हैं.

  • यह समय की डिमांड है। जबलपुर कॉर्परेशन १९५६ के क़ानून तहत स्थापित हुआ था।तब जबलपुर की जनसंख्या २ लाख होगी। अब १५ लाख होगी। आज लगभग ७० वॉर्ड्ज़ है। अगर २ कॉर्परेशन स्थापित होगे तो वार्ड संखिया दुगनी हो जायेगी। २ मेअर भी मिलेंगे। कल में विधिसम्मत अभ्यवेदन @JVSinghINC को करूँगा। https://t.co/sQjziL2p7b

    — Vivek Tankha (@VTankha) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगर दो नगर निगम स्थापित होंगे तो वार्ड की संख्या दोगुनी हो जाएगी. दो महापौर भी मिलेंगे. इसको लेकर वे विधि सम्मत अभ्यावेदन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह को भेजेंगे.

  • माननीय विवेक तन्खा जी के विचार उचित है। शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डो का होना जरूरी है। जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा। @VTankha @anandrai177 https://t.co/Y8YmNFq1PV

    — Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद के ट्वीट का जवाब देते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डों का होना जरूरी है. जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा.

भोपाल। राजधानी को दो भागों में बांटने को लेकर शुरु हुआ विवाद खत्म हुआ ही नहीं था कि अब जबलपुर और इंदौर को भी हिस्सों में बांटने की मांग उठी रही है. सांसद विवेक तन्खा ने जबलपुर नगर निगम को 2 भागों में तोड़ने की मांग उठाई है. जिसका समर्थन नगरीय आवास एवं विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी किया है.

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर जबलपुर में दो नगर निगम बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि यह समय की मांग है, जबलपुर कॉरपोरेशन 1956 के कानून के तहत स्थापित हुआ था. उस वक्त यहां की जनसंख्या करीब 2 लाख रही होगी. जो बढ़कर करीब 15 लाख हो गई है. शहर में 70 वार्ड हैं.

  • यह समय की डिमांड है। जबलपुर कॉर्परेशन १९५६ के क़ानून तहत स्थापित हुआ था।तब जबलपुर की जनसंख्या २ लाख होगी। अब १५ लाख होगी। आज लगभग ७० वॉर्ड्ज़ है। अगर २ कॉर्परेशन स्थापित होगे तो वार्ड संखिया दुगनी हो जायेगी। २ मेअर भी मिलेंगे। कल में विधिसम्मत अभ्यवेदन @JVSinghINC को करूँगा। https://t.co/sQjziL2p7b

    — Vivek Tankha (@VTankha) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगर दो नगर निगम स्थापित होंगे तो वार्ड की संख्या दोगुनी हो जाएगी. दो महापौर भी मिलेंगे. इसको लेकर वे विधि सम्मत अभ्यावेदन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह को भेजेंगे.

  • माननीय विवेक तन्खा जी के विचार उचित है। शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डो का होना जरूरी है। जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा। @VTankha @anandrai177 https://t.co/Y8YmNFq1PV

    — Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद के ट्वीट का जवाब देते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डों का होना जरूरी है. जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा.

Intro:भोपाल। भोपाल में दो नगर निगम को लेकर प्रक्रिया और विवाद खत्म भी नहीं हुआ कि अब जबलपुर और इंदौर में भी दो नगर निगम बनाने की मांग उठी है। सांसद विवेक तन्खा ने जबलपुर कि नगर निगम को 2 हिस्सों में तोड़ने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस संबंध में विधि सम्मत प्रस्ताव शासन को सौंपेंगे। उधर नगरीय आवास एवं विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने सांसद की विचार का समर्थन करते हुए कहा है कि इस तरह का प्रस्ताव आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा।


Body:दरअसल भोपाल नगर निगम को दो हिस्सों में बांटकर दो नगर निगम बनाए जाने की प्रक्रिया चालू है। इस पर दावे आपत्तियों के बाद रिपोर्ट शासन को भी सौंपी जा चुकी है। उधर बीजेपी द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। भोपाल नगर निगम को लेकर बीजेपी का विरोध थमा भी नहीं है कि अब जबलपुर और इंदौर मैं भी दो नगर निगम बनाए जाने की मांग उठी है। राजसभा सांसद एडवोकेट विवेक तन्खा ने ट्वीट कर जबलपुर मैं दो नगर निगम बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि यह समय की मांग है। जबलपुर कारपोरेशन 1956 के कानून के तहत स्थापित हुआ था उस वक़्त जबलपुर की जनसंख्या करीब 2 लाख रही होगी। अब जबलपुर की जनसंख्या करीब 15 लाख है। जबलपुर में करीब 70 वार्ड है। अगर दो नगर निगम स्थापित होंगे तो वार्ड की संख्या दोगुनी हो जाएगी। दो महापौर भी मिलेंगे। देश को लेकर विधि सम्मत अभ्यावेदन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह को भेजेंगे। उधर मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर विवेक तन्खा के विचार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के लिए छोटे जनसंख्या वाले वार्डों का होना जरूरी है। जबलपुर और इंदौर शहर में दो नगर निगम बनाने का कोई सुझाव या आवेदन आता है तो उस पर विचार किया जाएगा।


Conclusion:
Last Updated : Oct 20, 2019, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.