ETV Bharat / state

राजधानी में बेमौसम बारिश से परेशान लोग, चलती कार पर गिरा पेड़, चालक ने ऐसे बचाई जान - भोपाल में बेमौसम बारिश

मध्यप्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश की वजह से राजधानी में रास्ते से जा रही कार पर पेड़ गिर गया. गनीमत ये रही की कार चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ. वो दूसरे दरवाजे से कार से बाहर निकल गया.

tree fell on moving car during rain in bhopal
भोपाल में बारिश के दौरान चलती कार पर गिरा पेड़
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 5:53 PM IST

भोपाल में बेमौसम बारिश

भोपाल। राजधानी में काफी समय से हो रही बारिश ने मौसम को बेहद खुशनुमा बना दिया है. बारिश के चलते तापमान में एकदम से गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम में आए इस बदलाव से भोपाल सहित आसपास के जिलों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. बारिश के साथ अचानक हुई ओलावृष्टि ने मौसम को बदल दिया है. वहीं अप्रैल के अंतिम दिन हुई इस बेमौसम बरसात से गर्मी के मौसम में कई पेड़ गिरने और बिजली जाने से लोग बेहद परेशान हैं.

बारिश में कार पर गिरा पेड़ा: भोपाल में लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर लोग बिजली जाने से परेशान हैं. भोपाल में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश की वजह से काफी जगह पर समस्याएं देखने को मिल रही है. भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से 1 पेड़ रास्ते में जा रही कार के ऊपर गिर गया, गनीमत यह रही कि पेड़ गिरने से सिर्फ कार का नुकसान हुआ कार चला रहे व्यक्ति को कोई हानि नहीं हुई. कार चालक दूसरे दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल गया.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

बेमौसम बारिश से परेशान लोग: भोपाल में हो रही लगातार बारिश के चलते रविवार के दिन भी लोग अपने घरों में फंसे रहे. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बेमौसम बारिश का दौर जारी है. 3 दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों सहित भोपाल में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में भी इस तरह का दौर जारी रहेगा. फिलहाल बेमौसम हो रही इस बारिश के बारे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि "निश्चित तौर पर यह जो बारिश हो रही है इससे नुकसान तो कुछ ज्यादा नहीं है, लेकिन आने वाली बारिश के मौसम में इससे प्रभाव पड़ेगा. इसके साथ ही प्रदेश के अनेक जिलों में अभी आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश का प्रभाव देखने को मिलेगा.

भोपाल में बेमौसम बारिश

भोपाल। राजधानी में काफी समय से हो रही बारिश ने मौसम को बेहद खुशनुमा बना दिया है. बारिश के चलते तापमान में एकदम से गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम में आए इस बदलाव से भोपाल सहित आसपास के जिलों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. बारिश के साथ अचानक हुई ओलावृष्टि ने मौसम को बदल दिया है. वहीं अप्रैल के अंतिम दिन हुई इस बेमौसम बरसात से गर्मी के मौसम में कई पेड़ गिरने और बिजली जाने से लोग बेहद परेशान हैं.

बारिश में कार पर गिरा पेड़ा: भोपाल में लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर लोग बिजली जाने से परेशान हैं. भोपाल में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश की वजह से काफी जगह पर समस्याएं देखने को मिल रही है. भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से 1 पेड़ रास्ते में जा रही कार के ऊपर गिर गया, गनीमत यह रही कि पेड़ गिरने से सिर्फ कार का नुकसान हुआ कार चला रहे व्यक्ति को कोई हानि नहीं हुई. कार चालक दूसरे दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल गया.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

बेमौसम बारिश से परेशान लोग: भोपाल में हो रही लगातार बारिश के चलते रविवार के दिन भी लोग अपने घरों में फंसे रहे. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बेमौसम बारिश का दौर जारी है. 3 दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों सहित भोपाल में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में भी इस तरह का दौर जारी रहेगा. फिलहाल बेमौसम हो रही इस बारिश के बारे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि "निश्चित तौर पर यह जो बारिश हो रही है इससे नुकसान तो कुछ ज्यादा नहीं है, लेकिन आने वाली बारिश के मौसम में इससे प्रभाव पड़ेगा. इसके साथ ही प्रदेश के अनेक जिलों में अभी आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश का प्रभाव देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.