भोपाल। इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) अवॉर्ड्स में मध्यप्रदेश ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने 4 गोल्ड और एक सिल्वर जीता है. टूरिज्म बोर्ड के अंतर्गत संचालित रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित ग्रामीण पर्यटन परियोजना, महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना, रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर डेवलपमेंट परियोजना, प्रोजेक्ट हमसफर इत्यादि परियोजनाओं के लिए यह अवॉर्ड मिले हैं.MP Tourism Board
पर्यटन सशक्त विधा: पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला और आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनशिप के प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ. हेरोल्ड गुडविन के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया. पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि पर्यटन सशक्त विधा है, जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. यह जनमानस के ज्ञान वर्धन और तनाव मुक्ति का माध्यम है. मंत्री ठाकुर ने कहा कि किसी भी प्रदेश का पर्यटन तब तक लोकप्रियता प्राप्त नहीं कर सकता जब तक शासन और स्थानीय समुदाय मिलकर कार्य न करें. मध्यप्रदेश में रिस्पांसिबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के सभी प्रयास किए जाएंगे.
MP: पर्यटकों को अब पर्यटन स्थल पर ही मिलेंगे क्षेत्र विशेष के हस्तशिल्प उत्पाद
मप्र टूरिज्म बोर्ड को इन्क्रीज डायवरसिटी इन टूरिज्म: हॉउ इन्क्लूजिव इज अवर इन्डस्ट्रीज, ग्रोइंग दि लोकल इकोनामिक बेनीफिट, कॉन्ट्रीब्यूटिंग टू कल्चरल हेरीटेज और इन्क्रीज टूरिज्म कॉन्ट्रीब्यूसन टू नेचुरल हेरीटेज एण्ड बायोडायवरसिटी कैटेगरी में गोल्ड जीता है. साथ ही एक्सेस फॉर दि डिफ्रेन्टलीएबल्ड – एज ट्रेवलर्स, इम्पलाईज एण्ड हॉलीडे मेकर्स कैटेगरी में सिल्वर अवार्ड अपने नाम किया. समारोह में 9 कैटेगरी में कुल 26 अवार्ड दिए गए.
Face To Face: हिजाब विवाद पर मुखर बोलीं मंत्री ऊषा ठाकुर, कहा- इसे पूजा स्थलों तक ही रखें
पहली बार लंदन से बाहर भोपाल में हुआ अवार्ड शो: आईसीआरटी अवॉर्ड्स रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है. इसका आयोजन प्रतिवर्ष इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (ICRT) द्वारा किया जाता है. खास बात यह है कि यह अवॉर्ड पहली बार लंदन से बाहर हो रहे हैं. समारोह में स्वाति उखले व साथी उज्जैन द्वारा मालवा के मटकी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई. यह मांगलिक अवसर पर महिलाओं द्वारा ढोल की थाप पर किया जाने वाला नृत्य है. इस अवसर पर अपर प्रबंध संचालक पर्यटन बोर्ड विवेक श्रोत्रिय, डायरेक्टर (स्किल) मनोज सिंह सहित विभागीय अधिकारी और टूर और ट्रैवल ऑपरेटर की संस्था एडीटीओआई के सदस्य मौजूद रहे.(MP Tourism Board) (MP Tourism Board wins 4 Gold and 1 Silver) (ICRT Awards held in Bhopal for first time)