सागर। सागर जिले की सुरखी से विधायक और शिवराज सरकार में परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप लगे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा के पेपर लीक होने का आरोप गोविंद सिंह राजपूत के बेटे के कॉलेज पर लगाया है. उन्होंने कहा है कि अपना जमीर बेचकर लोकतंत्र को गिरवी रखने वाले नेता के बेटे के कॉलेज से इस महाघोटाले की नींव रखी गई है. अरुण यादव के इस आरोप से शिवराज सरकार में हड़कंप मच गया है.
अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट : अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है कि व्यापमं वर्ग 3 पेपर लीक में हुआ बड़ा खुलासा है. अपना जमीर बेचकर लोकतंत्र की हत्या करने वाले एक मंत्री पुत्र के सागर स्थित कॉलेज में रखी गई थी इस महाघोटाले की नींव. इस महाघोटाले में 10 लाख छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने व्यापम वर्ग 3 के पेपर लीक मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि ये परीक्षा रद्द होनी चाहिए। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं.
क्या है मामला : प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) (पहले व्यापमं) द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (MP-TET) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ था. इससे पात्रता परीक्षा के उम्मीदवारों के दावे हकीकत साबित होते दिख रहे हैं. 25 मार्च को हुए ऑनलाइन टेस्ट के प्रश्नों के जो स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए, उस पर PEB की तरफ से जारी रिस्पॉन्स शीट (ऑन्सर-की) ने मुहर लगा दी है। स्क्रीनशॉट्स में दिख रहे प्रश्न, PEB की रिस्पॉन्स शीट में दिए गए प्रश्नों से हूबहू मिल रहे हैं. यह सभी प्रश्न पर्यावरण सेक्शन से हैं. इनकी संख्या 30 है. ऐसे में PEB की परीक्षा व्यवस्था पर सीधे सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले को सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने उठाया. इसके बाद सभी दिग्गज कांग्रेस नेता इस मुद्दे को लगातार उठाकर शिवराज सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.
(MP TET-2020 paper leak) (allegation on Minister Govind Singh Rajput)