भोपाल। तेलगु समागम भोपाल द्वारा कोलार रोड स्थित एलएनसीटी विश्वविद्यालय सभागार में तेलुगु नूतन नव वर्ष उगादि महोत्सव का आयोजन किया गया. समारोह में आंध्रप्रदेश की तेलगु सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें तेलुगु समाज के बालक व बालिकाओं, सामाजिक सस्थाओं द्वारा कुच्चीपुडी नृत्य सहित मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी. तेलुगु समाज के
एक-दूसरे को जानने समझने का मिलता है मौका: प्रसाद राव के अनुसार "जिस तरह अन्य धर्मों में नववर्ष की अलग-अलग तिथियां और समय होते हैं, उसी तरह तेलुगु समाज का नववर्ष भी 22 तारीख को इस बार मनाया गया था. लेकिन उस समय व्यस्तता के चलते सभी लोग एकत्रित नहीं हो पा रहे थे, इसलिए इसका कार्यक्रम अन्य दिन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज की गतिविधियों के साथ ही एक दूसरे को जानने और समझने का मौका मिलता है." वहीं समाज से जुड़ी तेजस्वी बताती हैं कि "मैं और मेरे परिवार के लोग यहां पर हर वर्ष आते हैं और यहां होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेते हैं. ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज की युवा पीढ़ी एक दूसरे को जान और समझ पाती है. मुझे यहां आकर अच्छा लगा."
जात-पात से दूर रहने की अपील: समारोह में खेल गतिविधियो का भी आयोजन किया गया, जिसमें म्युजिकल चेयर, रंगोली प्रतियोगिता, दौड़ इत्यादि सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. साथ ही समारोह में 6 तरह की वैरायटी को सैलीब्रेट किया गया, इसमें खट्टा, मीठा, कडवा, नमकीन को मिलाकर एक विशेष डिश (चटनी) तैयार की गई, जिसे सभी ने खाकर जात-पात से दूर रहकर एक साथ मिलकर साथ रहने की अपील की. समारोह में मध्यप्रदेश में रहने वाले तेलुगु समाज के सदस्यों के साथ तेलगु भाषी विभिन्न समाज के लोग एकत्रित हुए, समारोह के अंत में तेलगु नववर्ष की बधाई दी गई.