ETV Bharat / state

हवा में बढ़ती है, इन्हीं दिनों चूल्हे पर चढ़ती है... भाई ये हवा हवाई रोटी है - हवाई रोटी मांडा आई कहां से

Bhopal Manda Roti: हवा में उछलती ये रोटी है, जो ईद के सीजन में या कहें कि बस 3 दिन ही चूल्हे पर चढ़ती है. इसे मांडा रोटी कहते हैं, लेकिन इसे हवा हवाई रोटी से कम भी मत आंकिए. आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत-

Bhopal Manda Roti
भोपाल मांडा रोटी
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Jul 2, 2023, 11:27 AM IST

ना मैदा है ना पूरा आटा तो है क्या ये मांडा रोटी

भोपाल। शायर को रोटी चांद नजर आती है, सियासी दलों को रोटी में दिखाई देता है वोट. आम आदमी के लिए रोटी पूरे दिन की मशक्कत का मेहनताना है, लेकिन हवा में लहराते बलखाते बढ़ती तवे पर चढ़ती ये रोटी ईदुज्जुहा के आस-पास भोपाल जैसे शहर में ख्वाहिश बन जाती है कि अगर दावत में ये हवा हवाई रोटी नहीं खाई तो क्या खाया. तो बाजारों में कुल 3 दिन की मेहमान ये रोटी ईदुज्जुहा के आस-पास भोपाल के बाज़ारों में उतरती है और हवाई रोटी हाथों हाथ जाती है. हुनरमंद कारीगरों को जब ये रोटी बनाते देखेंगे आप तो हैरत में पड़ जाएंगे कि हाथों में लहराता ये कपड़ा है या रोटी.. इस हवाई का रोटी का नाम भी सुन लीजिए, इसे मांडा कहते हैं.

हवाई रोटी मांडा आई कहां से: इसे 'आवश्यकता ही अविष्कार की जननी' वाला मामला कहा जा सकता है, वो इसलिए कि ईदुज्जुहा के बाद होने वाली दावतों के लिए घरों में सालन तो भरपूर होता है, लेकिन रोटियां कहां से आएं? तो मुमकिन है कि थोक के भाव में बनने वाली रोटियों का रास्ता हवाई रोटी तक पहुंचा हो.. खैर जरुरत से शुरू हुई बात रवायत तक पहुचं गई ईदुज्जुहा भोपाल जैसे शहरों में. 3 दिन का त्योहार होता है और 3 दिन की दावतों और मुबारकों के बीच एक खासियत होती है मांडा की रोटी की. शहर के अलग-अलग हिस्सों में मांडे के ठेले सज जाते हैं और सुबह से देर शाम तक चलने वाले इन ठेलों पर पूरे दिन इन मांडे के चाहने वालों का रेला रहता है.

ना मैदा, ना पूरा आटा.. तो है क्या ये मांडा: पुराने भोपाल में माडें बनाने वाले कारीगर दिलशाद से ईटीवी भारत की मुलाकात हुई. दिलशाद की जड़ें यूपी में हैं, लेकिन वे अब एमपी में बस गए हैं. वे बताते हैं कि "रामपुर, लखनऊ, हैदराबाद और भोपाल ये शहर तो खास हैं, जहां ईदुज्जुहा के आस-पास मांडे जरुर बनते हैं. बस ये 3 दिन ही दिलशाद अपना चूल्हा सुलगाते हैं और हाथों से लहराती रोटियां इनके बड़े से तवे पर उतरती जाती हैं."

Read More:

क्या है मांडे की खासियत: दिलशाद बताते हैं कि "इसकी लोच देखकर लोगों को लगता है कि ये मैदा का आटा है, लेकिन असल में ये गेंहू का आटा है, लेकिन जरा बारीक. इस आटे की ये खासियत होती है कि ये बहुत लोच वाला होता है और मांडे की खास बात ये कि ये पूरी रोटी हाथों हाथ बढ़ती है. अपने हाथों पर हवा में उछलती रोटी संभाले दिलशाद के मांडे के मुरीद भी इसे हाथों हाथ ले जाते हैं."

ना मैदा है ना पूरा आटा तो है क्या ये मांडा रोटी

भोपाल। शायर को रोटी चांद नजर आती है, सियासी दलों को रोटी में दिखाई देता है वोट. आम आदमी के लिए रोटी पूरे दिन की मशक्कत का मेहनताना है, लेकिन हवा में लहराते बलखाते बढ़ती तवे पर चढ़ती ये रोटी ईदुज्जुहा के आस-पास भोपाल जैसे शहर में ख्वाहिश बन जाती है कि अगर दावत में ये हवा हवाई रोटी नहीं खाई तो क्या खाया. तो बाजारों में कुल 3 दिन की मेहमान ये रोटी ईदुज्जुहा के आस-पास भोपाल के बाज़ारों में उतरती है और हवाई रोटी हाथों हाथ जाती है. हुनरमंद कारीगरों को जब ये रोटी बनाते देखेंगे आप तो हैरत में पड़ जाएंगे कि हाथों में लहराता ये कपड़ा है या रोटी.. इस हवाई का रोटी का नाम भी सुन लीजिए, इसे मांडा कहते हैं.

हवाई रोटी मांडा आई कहां से: इसे 'आवश्यकता ही अविष्कार की जननी' वाला मामला कहा जा सकता है, वो इसलिए कि ईदुज्जुहा के बाद होने वाली दावतों के लिए घरों में सालन तो भरपूर होता है, लेकिन रोटियां कहां से आएं? तो मुमकिन है कि थोक के भाव में बनने वाली रोटियों का रास्ता हवाई रोटी तक पहुंचा हो.. खैर जरुरत से शुरू हुई बात रवायत तक पहुचं गई ईदुज्जुहा भोपाल जैसे शहरों में. 3 दिन का त्योहार होता है और 3 दिन की दावतों और मुबारकों के बीच एक खासियत होती है मांडा की रोटी की. शहर के अलग-अलग हिस्सों में मांडे के ठेले सज जाते हैं और सुबह से देर शाम तक चलने वाले इन ठेलों पर पूरे दिन इन मांडे के चाहने वालों का रेला रहता है.

ना मैदा, ना पूरा आटा.. तो है क्या ये मांडा: पुराने भोपाल में माडें बनाने वाले कारीगर दिलशाद से ईटीवी भारत की मुलाकात हुई. दिलशाद की जड़ें यूपी में हैं, लेकिन वे अब एमपी में बस गए हैं. वे बताते हैं कि "रामपुर, लखनऊ, हैदराबाद और भोपाल ये शहर तो खास हैं, जहां ईदुज्जुहा के आस-पास मांडे जरुर बनते हैं. बस ये 3 दिन ही दिलशाद अपना चूल्हा सुलगाते हैं और हाथों से लहराती रोटियां इनके बड़े से तवे पर उतरती जाती हैं."

Read More:

क्या है मांडे की खासियत: दिलशाद बताते हैं कि "इसकी लोच देखकर लोगों को लगता है कि ये मैदा का आटा है, लेकिन असल में ये गेंहू का आटा है, लेकिन जरा बारीक. इस आटे की ये खासियत होती है कि ये बहुत लोच वाला होता है और मांडे की खास बात ये कि ये पूरी रोटी हाथों हाथ बढ़ती है. अपने हाथों पर हवा में उछलती रोटी संभाले दिलशाद के मांडे के मुरीद भी इसे हाथों हाथ ले जाते हैं."

Last Updated : Jul 2, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.