भोपाल। दिव्यांग बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुआ. इन प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने भी ऐसा जलवा दिखाया कि देखने वाले देखते ही रह गए. प्रतियोगिता में छोटे बच्चों से लेकर बड़ो तक ने हिस्सा लिया. इसमें दिव्यांग खिलाड़ियों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था.
राज्य स्तरीय थी प्रतियोगिता: प्रतियोगिता में बच्चों ने व्हील चेयर रेस से लेकर दौड़ और लंबी कूद में ऐसा खेल दिखाया कि, लग ही नहीं रहा था कि यह दिव्यांग खिलाड़ी हैं. प्रदेशभर से आए लगभग 600 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में किया गया था. कार्यक्रम में पहुंचे दिव्यांग बच्चों ने बताया कि उन्हें खेल खेलना पसंद है और वह इसकी प्रैक्टिस भी करते हैं.
नेशनल सीनियर कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप का हुआ समापन, MP बना ओवरऑल चैंपियन
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मंच प्रदान करना: इस कार्यक्रम का आयोजन टीटी नगर स्टेडियम में खेल विभाग (MP Sports Department) और रोटरी क्लब (Bhopal Rotary Club) के सहयोग से किया गया था. अधिकारियों के अनुसार इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से बच्चे आए थे. कार्यक्रम का उद्देश्य इन बच्चों को भी मंच प्रदान करना था. जो अपनी प्रतिभा अंदर समेटे हुए हैं, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिलता.