भोपाल। एमपी ने कड़ाके की ठंड के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.सीएम के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं. सुबह की शिफ्ट में संचालित होने वाले सभी स्कूल अब सुबह 10 बजे से शुरू होंगे.यह आदेश फिलहाल 20 जनवरी तक लागू होगा.
सीएम के निर्देश के बाद बदला समय
सीएम मोहन यादव ने शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए. अब सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. यह आदेश फिलहाल 20 जनवरी तक लागू रहेगा.सीएम के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
ये होगी स्कूलों की टाइमिंग
अब सभी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 रहेगी. स्कूल शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार सुबह और दो पालियों में संचालित शासकीय और अशासकीय स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित किये जाएंगे. जो शासकीय स्कूल सुबह 10.30 बजे से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय सारिणी अनुसार ही संचालित होंगे. कक्षा कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाएं और पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही होगा.
ये भी पढ़ें: |
एमपी में कड़ाके की ठंड
एमपी में मौसम ने तेजी से करवट ली है.यूं कहें कि मौसम का ट्रिपल अटैक हो रहा है. ठंड तो पहले से ही है ऊपर से कोहरे और बारिश की मार के साथ शीतलहर से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सबसे ज्यादा परेशानी ठंड में स्कूल जाने वाले मासूमों की रहती है. वहीं रोजमर्रा के लिए काम पर जाने वाले लोग भी परेशान हैं. इधर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश हो रही है. इसके चलते कोहरे और बारिश से किसान भी चिंतित हैं.फसलो में पाला लगने के डर से किसान परेशान हैं.