ETV Bharat / state

स्कूल चलें हम! MP में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की तैयारी, जल्द जारी हो सकते हैं आदेश - मध्य प्रदेश सरकार

MP school reopening: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने पहले ही कोरोना प्रतिबंध को राज्य से हटा दिया है. हालांकि वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी है. अब प्रदेश की सरकार क्लास 1 से 5वीं तक के स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोलने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में इसे लेकर आदेश भी जारी हो जाएंगे.

MP School
MP में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की तैयारी
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 8:55 PM IST

भोपाल।MP school reopening: मध्यप्रदेश में क्लास 1 से 5वीं तक के स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोलने की तैयारी की जा रही है. इससे संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के पास भेजा जा चुका है. इस संबंध स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रविवार की देर शाम एक बयान भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि जब परिस्थितियां खराब थीं तो ऑनलाइन का विकल्प चुना गया था. अब परिस्थितियां ठीक हैं, ऐसे में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे.

MP में कोरोना खत्म! राज्य सरकार ने सारे प्रतिबंध हटाए, वैक्सीन का डबल डोज और मास्क जरूरी

100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल!

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम को भेजे गए प्रस्ताव में 20 नवंबर से ही सभी स्कूल खोले जाने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन तीन बिंदुओं पर अब भी विचार हो रहा है, इसलिए शनिवार को आदेश जारी नहीं किए जा सके. इनमें मुख्य रूप से अभिभावक की अनुमति लेने की अनिवार्यता, स्कूल में स्पोर्ट्स और प्रार्थना होगी या नहीं इस पर मंथन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले चौबीस घंटों में स्कूल खुलने को लेकर सरकार (Shivraj Government) की ओर से आदेश जारी हो सकते हैं.

Exam से घबराए गुरुजी! CM Rising School के लिए लिखित परीक्षा का विरोध, कहा-इंटरव्यू ही काफी है

प्रदेश में तीन चरण में खुले स्कूल

  • पहले चरण में 11वीं और 12वीं के क्लासेस 50% क्षमता के साथ सप्ताह में दो दिन के लिए शुरू किए गए. इसके अलावा 9वीं और 10वीं की क्लास सप्ताह में एक ही दिन लगाई गईं. हालांकि छात्रों के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के विकल्प दिए गए.
  • दूसरे चरण में 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लास के दिन बढ़ाए गए.
  • तीसरे चरण में 1 सितंबर से 6वीं से 12वीं तक की सभी क्लासेस हफ्ते में 6 दिन (रविवार को छोड़कर) लगाई जाने लगी. क्षमता 50% ही रखी गई.

भोपाल।MP school reopening: मध्यप्रदेश में क्लास 1 से 5वीं तक के स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोलने की तैयारी की जा रही है. इससे संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के पास भेजा जा चुका है. इस संबंध स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रविवार की देर शाम एक बयान भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि जब परिस्थितियां खराब थीं तो ऑनलाइन का विकल्प चुना गया था. अब परिस्थितियां ठीक हैं, ऐसे में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे.

MP में कोरोना खत्म! राज्य सरकार ने सारे प्रतिबंध हटाए, वैक्सीन का डबल डोज और मास्क जरूरी

100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल!

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम को भेजे गए प्रस्ताव में 20 नवंबर से ही सभी स्कूल खोले जाने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन तीन बिंदुओं पर अब भी विचार हो रहा है, इसलिए शनिवार को आदेश जारी नहीं किए जा सके. इनमें मुख्य रूप से अभिभावक की अनुमति लेने की अनिवार्यता, स्कूल में स्पोर्ट्स और प्रार्थना होगी या नहीं इस पर मंथन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले चौबीस घंटों में स्कूल खुलने को लेकर सरकार (Shivraj Government) की ओर से आदेश जारी हो सकते हैं.

Exam से घबराए गुरुजी! CM Rising School के लिए लिखित परीक्षा का विरोध, कहा-इंटरव्यू ही काफी है

प्रदेश में तीन चरण में खुले स्कूल

  • पहले चरण में 11वीं और 12वीं के क्लासेस 50% क्षमता के साथ सप्ताह में दो दिन के लिए शुरू किए गए. इसके अलावा 9वीं और 10वीं की क्लास सप्ताह में एक ही दिन लगाई गईं. हालांकि छात्रों के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के विकल्प दिए गए.
  • दूसरे चरण में 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लास के दिन बढ़ाए गए.
  • तीसरे चरण में 1 सितंबर से 6वीं से 12वीं तक की सभी क्लासेस हफ्ते में 6 दिन (रविवार को छोड़कर) लगाई जाने लगी. क्षमता 50% ही रखी गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.