भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह उनकी बयानबाजी नहीं है. साध्वी प्रज्ञा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साध्वी प्रज्ञा फ्लाइट के अंदर यात्रियों से विवाद करती दिखाई दे रहीं हैं. वहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्पाइस जेट एयरलाइन कंपनी के क्रू मेंबर पर खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि शनिवार को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर दिल्ली से भोपाल आ रही थीं. लेकिन इस दौरान सीट को लेकर क्रू मेंबर से विवाद हो गया. विवाद के कारण फ्लाइट लेट हो गई. जिस कारण एक शख्स ने प्रज्ञा ठाकुर को जमकर खरी खोटी सुनाई. शख्स का कहना है कि 'आपको थोड़ी सी नैतिकता दिखानी चाहिए, आपको देखना चाहिए कि आपकी वजह से किसी एक को भी दिक्कत ना हो, आप एक जनप्रतिनिधि हैं. आपको शर्म आनी चाहिए कि आपके कारण 50 लोगों को दिक्कत हो रही है'.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर का आरोप है कि जो सीट उन्हें दी गई थी, विमान में दाखिल होने के बाद उसे बदल दिया गया. इस दौरान क्रू मेंबर के साथ साध्वी प्रज्ञा का जमकर विवाद हो गए. खैर वो किसी तरह भोपाल तो पहुंच गईं, लेकिन विमान से उतरने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर से स्टाफ की शिकायत कर दी.