भोपाल| सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर वैसे तो अपने बयानों को लेकर ही चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब उन्होंने मीडिया से दूरी बनाना शुरू कर दिया है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संकल्प लिया है कि वे राजधानी में 5 लाख पौधे लगाने का काम करेंगी. राजधानी के सिंधु भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात की घोषणा की. साथ ही उन्होंने जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात भी कही.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक छोटा सा आयोजन रखा था. इसी दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने सभी लोगों को संकल्प दिलवाया कि यदि किसी को भी कुछ उपहार देना है तो उसे एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जाए. जिससे वह छोटा सा पौधा कुछ सालों में एक बड़ा वृक्ष बने और उस वृक्ष से राजधानी का पर्यावरण अच्छा हो सके.
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर कहा कि उनका जन्म राष्ट्रहित में हुआ है और उन्हें राष्ट्र के लिए ही काम करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि जल का संरक्षण करें और उसका सीधा सा उपाय यही है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को रोपित करने का काम करें. बरसात का मौसम आ चुका है, इसे देखते हुए पौधों से पूरे भोपाल को हरा-भरा करने का प्रयास करूंगी और यह बात उनहोंने चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में भी कही थी.