ETV Bharat / state

क्लीनेस्ट कैपिटल का खिताब मिलने पर सांसद ने जताई खुशी, कहा- भोपाल के लिए है गर्व की बात

स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 में भोपाल को क्लीनेस्ट कैपिटल ऑफ इंडिया का खिताब मिला है. जिस पर स्थानीय सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि, अगर हम अभी से तैयारी शुरु कर दें, तो अगली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल पहले स्थान पर होगा.

Pragya Singh Thakur
प्रज्ञा सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 8:13 AM IST

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 के परिणाम घोषित होने के बाद इंदौर और भोपाल में खुशी का माहौल है. सर्वेक्षण में भोपाल ने पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान हासिल किया है. वहीं देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब अपने नाम किया है. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, यह गर्व का विषय है कि, राजधानी भोपाल ने पिछले साल की तुलना में इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, पिछले साल भोपाल स्वच्छता सर्वेक्षण ने 19वें स्थान पर था, लेकिन इस वर्ष 7वां स्थान हासिल किया है.

सांसद प्रज्ञा ने जाहिर की खुशी

उन्होंने कहा कि, भोपाल एक बड़ा शहर है और यहां पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है, लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना होगा और लोगों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर आने के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करना होगा. उन्होंने कहा कि, हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं और आगामी दिनों में भी शहर को और ज्यादा स्वच्छ और विकासशील बनाने के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है कि, देश के टॉप 10 शहरों में प्रदेश के 2 शहरों ने जगह बनाई है, जिसमें इंदौर ने लगातार चौथी बार पहला स्थान हासिल किया है.

पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे : भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि, भोपाल में जो कमियां रह गई हैं, उन्हें दूर करने के लिए हमें अभी से प्रयास करने होंगे, तभी अगले साल हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, भोपाल राजधानी है, लेकिन यहां पर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें विकास पसंद नहीं है. वो गंदगी में रहना ही पसंद करते हैं. उनकी मानसिकता ही इसी प्रकार की है, जिसे बदलना होगा. उन्होंने कहा की, इस खुशी के मौके पर ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं होगा, लेकिन जिन लोगों के लिए मैं कह रही हूं वो भली-भांति समझ गए होंगे.

विरोधियों पर साधा निशाना

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गणेश उत्सव को लेकर की सीएम शिवराज से मुलाकात

भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन के द्वारा इस साल सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव के आयोजन पर रोक लगाई गई है. हालांकि कई हिंदू संगठनों के द्वारा लगातार सरकार से मांग की जा रही थी कि, गणेश उत्सव पर सार्वजनिक झांकियां स्थापित करने की अनुमति दी जाए, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी स्पष्ट आदेश दिए हैं कि, किसी भी तरह से सार्वजनिक झांकियां स्थापित नहीं होगी, ऐसी स्थिति में संक्रमण तेजी से फैल सकता है.

गणेश उत्सव समितियों के द्वारा भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था. प्रज्ञा ठाकुर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में बातचीत की है, हालांकि सीएम के द्वारा सांसद को अवगत कराया गया है कि, भोपाल में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, ऐसी स्थिति में सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव की झांकियां लगाना खतरे से खाली नहीं होगा, जिस पर भोपाल सांसद ने भी अपनी सहमति व्यक्त की है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि, आज गणेश उत्सव की झांकी स्थापित करने को लेकर मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की है, लेकिन जिस तरह से पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे देखते हुए इस वर्ष सार्वजनिक तौर पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित ना करने का निर्णय लिया गया है, उन्होंने कहा कि, संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के द्वारा सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसी के परिपालन में इस तरह का निर्णय लेना पड़ा है, इसलिए इस वर्ष जरूरी है कि, हम सभी लोग अपने घर पर ही रह कर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा-अर्चना करें और भगवान गजानन से यही प्रार्थना करेंगे कि, जल्द से जल्द इस कोरोना संक्रमण से सभी को मुक्ति मिले. उनका कहना है कि, मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि, आगामी दिनों में एक बार फिर से भोपाल की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा, उन्होंने उम्मीद जताई है कि, नवरात्र तक स्थिति कंट्रोल में आ जाएगी और निश्चित रूप से नवरात्र शहर में धूमधाम से मनाई जाएगी.

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 के परिणाम घोषित होने के बाद इंदौर और भोपाल में खुशी का माहौल है. सर्वेक्षण में भोपाल ने पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान हासिल किया है. वहीं देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब अपने नाम किया है. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, यह गर्व का विषय है कि, राजधानी भोपाल ने पिछले साल की तुलना में इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, पिछले साल भोपाल स्वच्छता सर्वेक्षण ने 19वें स्थान पर था, लेकिन इस वर्ष 7वां स्थान हासिल किया है.

सांसद प्रज्ञा ने जाहिर की खुशी

उन्होंने कहा कि, भोपाल एक बड़ा शहर है और यहां पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है, लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना होगा और लोगों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर आने के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करना होगा. उन्होंने कहा कि, हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं और आगामी दिनों में भी शहर को और ज्यादा स्वच्छ और विकासशील बनाने के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है कि, देश के टॉप 10 शहरों में प्रदेश के 2 शहरों ने जगह बनाई है, जिसमें इंदौर ने लगातार चौथी बार पहला स्थान हासिल किया है.

पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे : भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि, भोपाल में जो कमियां रह गई हैं, उन्हें दूर करने के लिए हमें अभी से प्रयास करने होंगे, तभी अगले साल हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, भोपाल राजधानी है, लेकिन यहां पर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें विकास पसंद नहीं है. वो गंदगी में रहना ही पसंद करते हैं. उनकी मानसिकता ही इसी प्रकार की है, जिसे बदलना होगा. उन्होंने कहा की, इस खुशी के मौके पर ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं होगा, लेकिन जिन लोगों के लिए मैं कह रही हूं वो भली-भांति समझ गए होंगे.

विरोधियों पर साधा निशाना

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गणेश उत्सव को लेकर की सीएम शिवराज से मुलाकात

भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन के द्वारा इस साल सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव के आयोजन पर रोक लगाई गई है. हालांकि कई हिंदू संगठनों के द्वारा लगातार सरकार से मांग की जा रही थी कि, गणेश उत्सव पर सार्वजनिक झांकियां स्थापित करने की अनुमति दी जाए, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी स्पष्ट आदेश दिए हैं कि, किसी भी तरह से सार्वजनिक झांकियां स्थापित नहीं होगी, ऐसी स्थिति में संक्रमण तेजी से फैल सकता है.

गणेश उत्सव समितियों के द्वारा भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था. प्रज्ञा ठाकुर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में बातचीत की है, हालांकि सीएम के द्वारा सांसद को अवगत कराया गया है कि, भोपाल में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, ऐसी स्थिति में सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव की झांकियां लगाना खतरे से खाली नहीं होगा, जिस पर भोपाल सांसद ने भी अपनी सहमति व्यक्त की है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि, आज गणेश उत्सव की झांकी स्थापित करने को लेकर मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की है, लेकिन जिस तरह से पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे देखते हुए इस वर्ष सार्वजनिक तौर पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित ना करने का निर्णय लिया गया है, उन्होंने कहा कि, संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के द्वारा सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसी के परिपालन में इस तरह का निर्णय लेना पड़ा है, इसलिए इस वर्ष जरूरी है कि, हम सभी लोग अपने घर पर ही रह कर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा-अर्चना करें और भगवान गजानन से यही प्रार्थना करेंगे कि, जल्द से जल्द इस कोरोना संक्रमण से सभी को मुक्ति मिले. उनका कहना है कि, मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि, आगामी दिनों में एक बार फिर से भोपाल की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा, उन्होंने उम्मीद जताई है कि, नवरात्र तक स्थिति कंट्रोल में आ जाएगी और निश्चित रूप से नवरात्र शहर में धूमधाम से मनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.