भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी पोस्टरबाजी में फोन पे (Phone pe) का लोगो का इस्तेमाल करने पर कंपनी ने ट्वीट करके विरोध दर्ज कराया है. साथ ही कांग्रेस को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है "डर्टी पॉलीटिक्स इसी को कहते हैं. यह राजनीति का विद्रुप चेहरा है और खिसियाहट छिपाने के लिए कांग्रेस यही कर रही है. कमलनाथ वैसे तो आपने खुद ने ही स्वीकार कर लिया और आपके जो लोग हैं, वो फोन पे, फेसबुक पर पोस्टर लगाते हुए दिख रहे हैं. ये कांग्रेस के ही हैं."
-
मध्यप्रदेश में कांग्रेस पोस्टर लगाने की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। तस्वीरों में कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टर लगाते साफ दिख रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पूरे मामले में PhonePe कंपनी शिकायत करेगी तो कार्रवाई करेंगे। pic.twitter.com/a4aMrl3ZT5
">मध्यप्रदेश में कांग्रेस पोस्टर लगाने की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। तस्वीरों में कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टर लगाते साफ दिख रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 29, 2023
पूरे मामले में PhonePe कंपनी शिकायत करेगी तो कार्रवाई करेंगे। pic.twitter.com/a4aMrl3ZT5मध्यप्रदेश में कांग्रेस पोस्टर लगाने की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। तस्वीरों में कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टर लगाते साफ दिख रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 29, 2023
पूरे मामले में PhonePe कंपनी शिकायत करेगी तो कार्रवाई करेंगे। pic.twitter.com/a4aMrl3ZT5
सीसीटीवी फुटेज में सबूत हैं : गृह मंत्री ने कहा "छिंदवाड़ा में तो एनएसयूआई का नगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष दोनों ही पोस्टर लगाने में शामिल हैं. बुरहानपुर में और ग्वालियर के साफ हो चुका है कि सीसीटीवी फुटेज में भी इनके ही लोग पोस्टर लगा रहे हैं. आप तो खुद स्वीकार कर चुके हैं इसे दो दिन पहले." नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को फोन पर कुछ तस्वीरें दिखाते हुए कहा "मैं आपको दिखाता हूं किस तरह से कांग्रेस के लोग पोस्टर चिपकाते नजर आ रहे हैं. सारे के सारे कांग्रेस के पदाधिकारी हैं. कोई एनएसयूआई का पदाधिकारी हैं. सारे स्क्रीन पर हैं."
-
इंदौर मामले पर स्वयं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने संज्ञान लिया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इंदौर में जो भी बदमाश लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं वे संभल जाएं नहीं तो संभाल दिए जाएंगे। pic.twitter.com/6CsRtDGIXt
">इंदौर मामले पर स्वयं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने संज्ञान लिया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 29, 2023
इंदौर में जो भी बदमाश लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं वे संभल जाएं नहीं तो संभाल दिए जाएंगे। pic.twitter.com/6CsRtDGIXtइंदौर मामले पर स्वयं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने संज्ञान लिया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 29, 2023
इंदौर में जो भी बदमाश लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं वे संभल जाएं नहीं तो संभाल दिए जाएंगे। pic.twitter.com/6CsRtDGIXt
कांग्रेस में अंदरूनी कलह : नरोत्तम मिश्रा ने कहा "हमने पहले भी कहा था कि आपकी आंतरिक पॉलीटिक्स है. जैसे हम दिखा रहे हैं, वैसे आप भी प्रमाण दिखाओ. हमें नहीं दिखा रहे हैं तो मीडिया को दिखाओ. दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए. मैं इसे अच्छा नहीं मानता इस तरह की पॉलीटिक्स. पहली बार ऐसा हुआ कि पोन पे कंपनी धमकी दे रही है. यदि वह शिकायत करेगी तो हम कार्रवाई करेंगे." वहीं, इंदौर में कुछ लोगों ने अपने घर के बाहर मकान बेचने के पर्चे लगाए हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि "संभल जाओ, वरना संभाल दिए जाओगे. इस विषय पर मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई हैं और वे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं. जिस बिल्डर ने कॉलोनी बनाई है, वह अब तक लोगों को सुपुर्द नहीं की है. इस कारण कुछ बदमाशों की शिकायत आई है.'
राहुल गांधी पर निशाना : राहुल गांधी के दाल वाले एक ट्वीट को लेकर जब सवाल किया तो नरोत्तम बोले कि "वे विदेश में पले बढ़े और ज्यादातर वही रहे. छुट्टी मनाने भी वे वहीं जाते हैं. ऐसे में उनको क्या मालूम कि तुअर की दाल और अरहर की दाल के बारे में. मूल पिंड ही ऐसा है. यह तो देश के लोगों को समझना चाहिए." नरोत्तम ने कांग्रेस के गारंटी वाले बयान को लेकर कहा कि यह जो कह रहे हैं कि हम योजनाओं की गारंटी दे रहे हैं, वे तो खुद वारंटी है. कोई जमानत पर है तो कोई जमानत लेने की तैयारी कर रहा है. भाजपा ने स्वाभिमान की गारंटी दी है.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
गृह मंत्री पर कांग्रेस का पलटवार : मध्यप्रदेश में पोस्टर वार एक हफ्ते पहले कमलनाथ के पोस्टर लगाए जाने से शुरू हुआ. इसके बाद सीएम शिवराज के खिलाफ पोस्टर लगाना शुरू हुए. पोस्टर वार में शिवराज और कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. पोस्टर में स्कैनर और बार कोड भी लगाया गया. पोस्टरों में फोन-पे लोगो के साथ सीएम शिवराज के फोटो लगाए गए हैं. ये पोस्टर भोपाल के अलावा प्रदेश के कई शहरों में लगाए गए. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने गृह मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा "सरकार ने तो खुद ही फाड़कर फेंक दिए. यह कांग्रेस ने तो लगवाए नहीं थे. जिन्होंने लगाए उन्होंने खुद फाड़कर फिंकवा दिए. जहां तक डर्टी पॉलिटिक्स की बात है तो यह वह बताएंगे जो शालीन घर की महिला को जर्सी गाय कहते हैं, जो हीरोइन्स की अंतवस्त्रों को झांककर देखते हैं, वे हमें शालीनता न सिखाएं."