भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में पोस्टर पॉलिटिक्स थमने का नाम नहीं ले रही है. कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी नेताओं को लेकर पोस्टर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपनी उपस्थिति और आक्रामक कर दी है. तो वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है, भोपाल में कुछ महीनों से कांग्रेस और बीजेपी में पोस्टर वॉर चल रहा है. अब एक बार फिर कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में कुछ जगह पोस्टर दिखाई दे रहे हैं. राजधानी भोपाल में फिल्म जवान की तर्ज पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के एडिटेड पोस्टर लगाए गए हैं.
राजधानी में कमलनाथ को पोस्टर: राजधानी भोपाल में लगाए गए पोस्टर में कमलनाथ को करप्शन का हैवान बताया गया है. हालांकि ये पोस्टर किसने लगाए हैं. इसका खुलासा नहीं किया हुआ है. इस बार जो पोस्टर लगाए गए हैं. उनमें कमलनाथ को काले कपड़ों में दिखाया गया और स्लोगन दिया गया है करप्शन का हैवान. इन पोस्टर्स का खुलासा बीजेपी प्रवक्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में किया है. जहां बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि अरे ये क्या.....? "करप्शन..."भोपाल की सड़कों पर जनता ने फिर पोस्टर चिपका दिये. नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि जनता 15 माह की कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार भूल ही नहीं पा रही है.
कांग्रेस ने फाड़े पोस्टर: एक तरफ बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ शहर में पोस्टर्स लगाए गए हैं. वहीं इस मामले में कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर व कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "मध्य प्रदेश में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कमीशनराज की सत्ता नैतिक पतन के चरम पर पहुंच गई है. आज इन्होंने घृणित मानसिकता का परिचय देते हुए कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए. कांग्रेस मीडिया विभाग ने यह पोस्टर फाड़ दिये. हम इस भ्रष्ट सत्ता को भी ऐसे ही हटा देंगे.
-
मध्य प्रदेश में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कमीशनराज की सत्ता नैतिक पतन के चरम पर पहुँच गई है।आज इन्होंने घृणित मानसिकता का परिचय देते हुए माननीय कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए। कांग्रेस मीडिया विभाग ने यह पोस्टर फाड़ दिये।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम इस भ्रष्ट सत्ता को भी ऐसे ही हटा देंगे। pic.twitter.com/rR2JAVdwLJ
">मध्य प्रदेश में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कमीशनराज की सत्ता नैतिक पतन के चरम पर पहुँच गई है।आज इन्होंने घृणित मानसिकता का परिचय देते हुए माननीय कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए। कांग्रेस मीडिया विभाग ने यह पोस्टर फाड़ दिये।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) September 13, 2023
हम इस भ्रष्ट सत्ता को भी ऐसे ही हटा देंगे। pic.twitter.com/rR2JAVdwLJमध्य प्रदेश में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कमीशनराज की सत्ता नैतिक पतन के चरम पर पहुँच गई है।आज इन्होंने घृणित मानसिकता का परिचय देते हुए माननीय कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए। कांग्रेस मीडिया विभाग ने यह पोस्टर फाड़ दिये।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) September 13, 2023
हम इस भ्रष्ट सत्ता को भी ऐसे ही हटा देंगे। pic.twitter.com/rR2JAVdwLJ
एमपी में पहले भी पोस्टर पॉलिटिक्स: बता दें एमपी में पोस्टर पॉलिटिक्स कोई पहली बार देखने नहीं मिल रही है. इससे पहले कमलनाथ को करप्शन नाथ बताते हुए क्यूआर कोड के साथ पोस्टर लगाए गए थे. जहां पोस्टर में कमलनाथ को करप्शन नाथ बताया गया था. वहीं राजधानी में कमलनाथ के अलावा सीएम शिवराज के भी पोस्टर लगे थे. जिसमें शिवराज सिंह के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों का विवरण लिखा गया था. पोस्टर पर लिखा था कि 'शिवराज नहीं घोटाला राज' शिवराज के 18 साल घपले और घोटालों की भरमार.
पोस्टर में डंपर घोटाला, व्यापम महा घोटाला, पोषण आहार घोटाला, ई टेंडरिंग घोटाला, कारम डैम घोटाला, कन्यादान घोटाला जिक्र किया गया था. इसके साथ ही सीएम का फोटो 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ लिखा हुआ क्यूआर कोड के साथ एक और पोस्टर सीएम का लगाया गया था. तो दूसरी तरफ वांटेड करप्शन नाथ लिखा हुआ कमलनाथ का पोस्टर लगाया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस MP फाइल्स वेब सीरीज लेकर आई थी, जिसमें सीएम शिवराज के घोटालों का जिक्र किया गया था. बदले में भाजयुमो नेता ने 72 हूरे फिल्म के तर्ज पर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें कांग्रेस के 72 घोटालों का जिक्र किया गया था.