भोपाल। सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाए जाने के फैसले को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ऐतिहासिक बताया है. शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार आगाह करने के बाद भी वही काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है. अब कोर्ट की मुहर भी लग गई है कि राहुल गांधी आदतन राजनीतिक अपराधी हैं.
अस्थिर मानसिकता के व्यक्ति: वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े लोगों के लिए इस तरह की शब्दावली का उपयोग किया है. वे लगातार ऐसे बयान देते रहे हैं, फिर बाद में देश और समाज से माफी मांग लेते हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी अस्थिर मानसिकता के व्यक्ति हैं. उनके बयान बे-सिरपैर वाले होते हैं.
-
न्यायालय का ये निर्णय इस बात पर भी मुहर लगाता है कि राहुल गांधी एक आदतन अपराधी हैं।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जानबूझकर और बार - बार देशविरोधी बयान देना राहुल गांधी की आदतन अपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाता है।
">न्यायालय का ये निर्णय इस बात पर भी मुहर लगाता है कि राहुल गांधी एक आदतन अपराधी हैं।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) March 23, 2023
जानबूझकर और बार - बार देशविरोधी बयान देना राहुल गांधी की आदतन अपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाता है।न्यायालय का ये निर्णय इस बात पर भी मुहर लगाता है कि राहुल गांधी एक आदतन अपराधी हैं।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) March 23, 2023
जानबूझकर और बार - बार देशविरोधी बयान देना राहुल गांधी की आदतन अपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाता है।
देश के सबसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति: वीडी शर्मा ने कहा, 'मैं गंभीरता से यह बात कह रहा हूं कि इतने बड़े राजनीतिक दल के नेता होने के बावजूद वे रोज झूठ बोलते हैं. अनाप-शनाप कुछ भी कह देते हैं. किसी अपराधी को बार-बार सजा मिलती है या आगाह किया जाता है तो वह भी सुधर जाता है. लेकिन राहुल कब सुधरेंगे, पता नहीं. वे बार-बार वही काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है.' वीडी शर्मा ने कहा कि आज के फैसले से साबित हो गया है कि राहुल गांधी इस देश के सबसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति हैं.