भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया डिनर लगातार चर्चा में बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक डिनर के बाद करीब 3 घंटे तक दोनों नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच बंद कमरे में कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. हालांकि इस डिनर डिप्लोमेसी के दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस छोड़ 2 दिन पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थामा है. जिसके चलते कांग्रेस के द्वारा लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में वह सम्मान कभी नहीं मिल पाएगा, जो उनको कांग्रेस में मिला करता था. लिहाजा माना जा रहा है बीजेपी 'महाराज' के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
राज्यसभा के नामांकन भरने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी आए हुए हैं. आज दिन में करीब 12:00 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचकर सिंधिया राज्यसभा का नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. राज्यसभा में मध्य प्रदेश से रिक्त हो रही 3 सीटों पर चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने दो-दो प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. इससे चुनाव में मतदान की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं.
यही वजह है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर ने साथ बैठकर प्रदेश की राजनीति और राज्यसभा सीटों को लेकर रणनीति तैयार की है. साथ ही इस दौरान विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा की गई. माना जा रहा है कि इन तीनों वरिष्ठ नेताओं के बीच रणनीति तैयार की गई है कि विधानसभा सत्र के पहले दिन ही फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई जाएगी.
पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई है. जिसको देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निवास पर डिनर का आयोजन किया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद रहे. इस दौरान कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई है. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि 3 नेताओं के बीच रात 2:00 बजे तक बंद कमरे में और किन-किन मुद्दों पर चर्चा की गई है.