ETV Bharat / state

MP Politics : ब्लाउज पर मां दुर्गा की तस्वीर, BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा Congress के निशाने पर, पत्नी सहित सार्वजनिक माफी मांगें - पत्नी सहित सार्वजनिक माफी मांगें

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) पर एक बार फिर कांग्रेस ने करारा वार किया है. वीडी शर्मा की पत्नी के ब्लाउज पर मां दुर्गा के प्रिंट से सियासी बवाल मच गया है. दुर्गा मां की पूजा के दौरान वीडी शर्मा की पत्नी ने जो ब्लाउज पहना है, उस पर पीछे मां दुर्गा की तस्वीर है (Picture of Durga on blouse). इसको लेकर कांग्रेस ने वीडी शर्मा और उनकी पत्नी से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है. (Picture of Durga on blouse) (BJP state president VD Sharma) (Congress target VD Sharma) (Apologize publicly with wife) (Congress leader Sangeeta Sharma)

Maa Durga on blouse BJP state president VD Sharma on Congress target
ब्लाउज पर मां दुर्गा की तस्वीर, BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा Congress के निशाने पर
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 5:04 PM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma)और उनका परिवार इस वक्त कांग्रेस के निशाने पर है. कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने वीडी शर्मा और उनकी पत्नी का दुर्गा पूजन करते हुए फोटो शेयर किए हैं, इसमें वीडी शर्मा की पत्नी के ब्लाउज पर दुर्गा मां का फोटो है. इसको लेकर वो विवादों में आ गईं हैं. कांग्रेस ने फोटो शेयर करते हुए तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा है कि वीडी शर्मा जी यह कैसी स्तुति है ? माँ दुर्गा की ?

कांग्रेस ने उठाए सवाल : कांग्रेस ने कहा है कि जगत जननी मां दुर्गा की तस्वीर को क्या कोई अपने ब्लाउज के पीछे लगाकर पहनता है? मां दुर्गा की आस्था पूरे भारत में है. हिंदू धर्म और सनातन मान्यताओं के अनुसार मां शक्ति रूप से हमें आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है. नवरात्रि के पवित्र पर्व पर! यह मां दुर्गा का अपमान है.

  • वी डी शर्मा जी यह कैसी स्तुति है?... माँ दुर्गा की?
    जगत जननी माँ दुर्गा की प्रतिमा को क्या कोई अपने ब्लाउज के पीछे लगाकर पहनता है❓ @drsharma_stuti ने लगाया हुआ है, माँ दुर्गा की आस्था पूरे भारत में है हिंदू धर्म और सनातन मान्यताओं के अनुसार माँ शक्ति रूप से हमे आध्यात्मिक ऊर्जा pic.twitter.com/w2jJb8eqMB

    — Sangeeta Sharma (@SangeetaCongres) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडी शर्मा का राहुल गांधी पर निशाना, कांग्रेस ने भारत को तोड़ने और बीजेपी ने जोड़ने का किया काम

हिंदुओं को ठेस पहुंची : कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा है कि वीडी शर्मा जी ऐसे चित्र देखकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. माता रानी के अपमान पर आपको सपत्नीक सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए. वहीं इस मामले में विवाद बढ़ता देख बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुप्पी साध ली है.

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma)और उनका परिवार इस वक्त कांग्रेस के निशाने पर है. कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने वीडी शर्मा और उनकी पत्नी का दुर्गा पूजन करते हुए फोटो शेयर किए हैं, इसमें वीडी शर्मा की पत्नी के ब्लाउज पर दुर्गा मां का फोटो है. इसको लेकर वो विवादों में आ गईं हैं. कांग्रेस ने फोटो शेयर करते हुए तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा है कि वीडी शर्मा जी यह कैसी स्तुति है ? माँ दुर्गा की ?

कांग्रेस ने उठाए सवाल : कांग्रेस ने कहा है कि जगत जननी मां दुर्गा की तस्वीर को क्या कोई अपने ब्लाउज के पीछे लगाकर पहनता है? मां दुर्गा की आस्था पूरे भारत में है. हिंदू धर्म और सनातन मान्यताओं के अनुसार मां शक्ति रूप से हमें आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है. नवरात्रि के पवित्र पर्व पर! यह मां दुर्गा का अपमान है.

  • वी डी शर्मा जी यह कैसी स्तुति है?... माँ दुर्गा की?
    जगत जननी माँ दुर्गा की प्रतिमा को क्या कोई अपने ब्लाउज के पीछे लगाकर पहनता है❓ @drsharma_stuti ने लगाया हुआ है, माँ दुर्गा की आस्था पूरे भारत में है हिंदू धर्म और सनातन मान्यताओं के अनुसार माँ शक्ति रूप से हमे आध्यात्मिक ऊर्जा pic.twitter.com/w2jJb8eqMB

    — Sangeeta Sharma (@SangeetaCongres) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडी शर्मा का राहुल गांधी पर निशाना, कांग्रेस ने भारत को तोड़ने और बीजेपी ने जोड़ने का किया काम

हिंदुओं को ठेस पहुंची : कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा है कि वीडी शर्मा जी ऐसे चित्र देखकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. माता रानी के अपमान पर आपको सपत्नीक सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए. वहीं इस मामले में विवाद बढ़ता देख बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुप्पी साध ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.