ETV Bharat / state

सत्ताधारी बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल, दिल्ली से नेताओं का आना-जाना, प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलें

केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर का भोपाल आना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. राजधानी से लेकर प्रदेश की सियासी गलियों में ये हवा तेज है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बदला जा सकता है. नरोत्तम मिश्रा और वीडी शर्मा की मुलाकात भी लोगों के लिए कुछ दाल में काला होने का संदेह पैदा कर रही है.

mp chunav 2023
एमपी चुनाव 2023
author img

By

Published : May 26, 2023, 7:20 PM IST

वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में इस वक्त ऑल इज वेल नहीं है संगठन में बदलाव को लेकर अटकलें जारी हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदलने को लेकर अटकलें चल रही हैं. केंद्रीय नेतृत्व ने भी प्रदेश संगठन से जुड़ी तमाम जानकारियां मगाई हैं. हाल ही में सीएम निवास पर केंद्रीय मंत्रियों सहित सत्ता संगठन के प्रमुख लोगों की मुलाकात भी चर्चा का विषय रही है. 2 दिन पहले स्पेशल प्लेन से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पहलाद पटेल के साथ-साथ शिव प्रकाश का अचानक भोपाल पहुंचना और सीधे सीएम निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्रणा करना इन सब का एक साथ देर रात तक बैठना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ऑल इज नॉट वेल: बैठकों का दौर और वह भी बड़े नेताओं का अचानक दिल्ली से भोपाल आना और मध्य प्रदेश के घटनाक्रम पर अपनी रिपोर्ट लेना, मुख्यमंत्री के साथ बैठना इन सब घटनाक्रम के बाद हलचलों का दौर शुरू हो गया है. अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदला जा सकता है. बीजेपी में ताजा सियासी घटनाक्रम की चर्चा करें तो देर रात दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ मध्यप्रदेश के मसले पर चर्चा हुई. जिसमें संगठन को लेकर चर्चा की गई, वहीं सुबह होते ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सीधे प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के घर पहुंच गए. दोनों की बंद कमरे में तकरीबन आधे घंटे से ज्यादा बातचीत हुई.

शर्मा ने सामान्य मुलाकात बताया: माना जा रहा है कि सियासी घटनाक्रम को लेकर दो बड़े नेताओं की मुलाकात हुई है. मुलाकात के बाद दोनों नेता सामने आते हैं और कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है जैसा आप लोग सोच रहे हैं, यह मुलाकात सामान्य मुलाकात है और इस तरह की मुलाकातें होती रहती हैं हालांकि इस दौरान वीडी शर्मा की बॉडी लैंग्वेज कुछ बदली बदली सी नजर आ रही थी. नरोत्तम मिश्रा के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि मुलाकात सामान्य थी, चर्चा आगामी प्रोग्राम को लेकर हुई जैसे बीजेपी में बड़ी बैठक जो कि ओबीसी को लेकर थी दूसरा मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं इसको लेकर चर्चा हुई.

तोमर पर भी सबकी नजर: सियासी अटकलों की बात की जाए तो सबसे पहले नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के मायने भी सियासी गलियारों में निकाले जाने लगे है. नेता आपस में कहने लगे हैं कि अब नरेंद्र सिंह तोमर के हाथ मध्य प्रदेश की कमान होगी हालांकि नरेंद्र सिंह तोमर की मुलाकात गवर्नर मंगू भाई पटेल से निजी संबंध में थी उनकी लड़की का विवाह है वह कार्ड लेकर मंगू भाई पटेल के पास पहुंचे थे.

mp chunav 2023
उमा और प्रहलाद चर्चा का विषय

उमा और प्रहलाद चर्चा का विषय: मीडिया में उमा भारती और पहलाद पटेल की फोटो भी चर्चा का विषय बन गई है. समर्थक फोटो को वायरल करके कह रहे हैं कि यह क्या है, इसमें उमा भारती प्रहलाद पटेल को मिठाई खिला रही हैं और आशीर्वाद दे रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर भी पार्टी में बड़े नेताओं और खासतौर से जिन्हें दरकिनार कर दिया गया है उनकी भी शिकायत है, ऐसे नेता प्रदेश अध्यक्ष से नाराज चल रहे हैं. इन सबके बीच चुनावी बागडोर और ग्राउंड रिपोर्ट बीजेपी के खिलाफ नजर आ रही है इसी वजह से बीजेपी में लगातार बैठके और घटनाक्रम जारी है.

वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में इस वक्त ऑल इज वेल नहीं है संगठन में बदलाव को लेकर अटकलें जारी हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदलने को लेकर अटकलें चल रही हैं. केंद्रीय नेतृत्व ने भी प्रदेश संगठन से जुड़ी तमाम जानकारियां मगाई हैं. हाल ही में सीएम निवास पर केंद्रीय मंत्रियों सहित सत्ता संगठन के प्रमुख लोगों की मुलाकात भी चर्चा का विषय रही है. 2 दिन पहले स्पेशल प्लेन से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पहलाद पटेल के साथ-साथ शिव प्रकाश का अचानक भोपाल पहुंचना और सीधे सीएम निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्रणा करना इन सब का एक साथ देर रात तक बैठना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ऑल इज नॉट वेल: बैठकों का दौर और वह भी बड़े नेताओं का अचानक दिल्ली से भोपाल आना और मध्य प्रदेश के घटनाक्रम पर अपनी रिपोर्ट लेना, मुख्यमंत्री के साथ बैठना इन सब घटनाक्रम के बाद हलचलों का दौर शुरू हो गया है. अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदला जा सकता है. बीजेपी में ताजा सियासी घटनाक्रम की चर्चा करें तो देर रात दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ मध्यप्रदेश के मसले पर चर्चा हुई. जिसमें संगठन को लेकर चर्चा की गई, वहीं सुबह होते ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सीधे प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के घर पहुंच गए. दोनों की बंद कमरे में तकरीबन आधे घंटे से ज्यादा बातचीत हुई.

शर्मा ने सामान्य मुलाकात बताया: माना जा रहा है कि सियासी घटनाक्रम को लेकर दो बड़े नेताओं की मुलाकात हुई है. मुलाकात के बाद दोनों नेता सामने आते हैं और कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है जैसा आप लोग सोच रहे हैं, यह मुलाकात सामान्य मुलाकात है और इस तरह की मुलाकातें होती रहती हैं हालांकि इस दौरान वीडी शर्मा की बॉडी लैंग्वेज कुछ बदली बदली सी नजर आ रही थी. नरोत्तम मिश्रा के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि मुलाकात सामान्य थी, चर्चा आगामी प्रोग्राम को लेकर हुई जैसे बीजेपी में बड़ी बैठक जो कि ओबीसी को लेकर थी दूसरा मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं इसको लेकर चर्चा हुई.

तोमर पर भी सबकी नजर: सियासी अटकलों की बात की जाए तो सबसे पहले नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के मायने भी सियासी गलियारों में निकाले जाने लगे है. नेता आपस में कहने लगे हैं कि अब नरेंद्र सिंह तोमर के हाथ मध्य प्रदेश की कमान होगी हालांकि नरेंद्र सिंह तोमर की मुलाकात गवर्नर मंगू भाई पटेल से निजी संबंध में थी उनकी लड़की का विवाह है वह कार्ड लेकर मंगू भाई पटेल के पास पहुंचे थे.

mp chunav 2023
उमा और प्रहलाद चर्चा का विषय

उमा और प्रहलाद चर्चा का विषय: मीडिया में उमा भारती और पहलाद पटेल की फोटो भी चर्चा का विषय बन गई है. समर्थक फोटो को वायरल करके कह रहे हैं कि यह क्या है, इसमें उमा भारती प्रहलाद पटेल को मिठाई खिला रही हैं और आशीर्वाद दे रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर भी पार्टी में बड़े नेताओं और खासतौर से जिन्हें दरकिनार कर दिया गया है उनकी भी शिकायत है, ऐसे नेता प्रदेश अध्यक्ष से नाराज चल रहे हैं. इन सबके बीच चुनावी बागडोर और ग्राउंड रिपोर्ट बीजेपी के खिलाफ नजर आ रही है इसी वजह से बीजेपी में लगातार बैठके और घटनाक्रम जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.