भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां बीजेपी पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकालकर लोगों को अपने आप से जोड़ रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वह विधानसभा क्षेत्रों में जाकर संगठन और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. विधानसभा क्षेत्रों में किस तरह की क्या परिस्थितियां हैं, इस पर लोगों से और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह जब सीहोर पहुंचे थे तो उन्होंने ये संकेत दिया था कि कमलनाथ मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. अब उनकी यात्राओं को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है.
दोनों ही दल के नेता दौरे पर : प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है और उसके तुरंत बाद 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसको देखते हुए दोनों ही दल भाजपा और कांग्रेस सक्रिय हो गए हैं. भाजपा विकास यात्राओं के जरिए अपने किए हुए कार्यों को गिना रही है और साथ ही अनेक योजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जा रहा है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जिलों के दौरे पर हैं. इसी बीच दिग्विजय सिंह भी सक्रिय हो गए हैं. दिग्विजय सिंह प्रदेश में लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं और वहां मंडल अध्यक्ष से लेकर समस्त कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उम्मीदवारों को लेकर फीडबैक एकत्र कर रहे हैं.
Narottam Mishra PC कमलनाथ ने बैठकें करके Congress को ही बिठा दिया, सभी नेता ट्वीटर पर ही एक्टिव
नरोत्तम ने साधा दिग्विजय पर निशाना : इसी बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि कमलनाथ के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने फिर से एक बार संगत में पंगत शुरू कर दी है और जब पंगत होगी तो रायता तो फैलेगा ही. दिग्विजय सिंह कितना भी प्रचार कर लें, जनता उसे दुष्प्रचार ही मानेगी. यह तो आपका बड़प्पन है कि आप पहले भी कई बार कह चुके हो कि मेरे जाने से वोट कटते हैं. जनता भी यही मानती है कि आपके क्षेत्र में जाने से वोट कटते हैं. बता दें कि हालांकि इससे पहले भी 2018 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने नर्मदा यात्रा की थी और उनकी इस यात्रा से मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस की वापसी हुई थी. इस चुनाव में फिर दिग्विजय सिंह हर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं. अब आने वाला समय ही बताएगा कि जनता किसको अपना अमूल्य मत देती है.