भोपाल। बीजेपी को पीछे धकेलते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खुद को असली हिंदू बता रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाकर बीजेपी को बैकफुट पर धकेल दिया है. वहीं, कमलनाथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पूरी बीजेपी नेता हमलावर हैं. अब बीजेपी पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कई सवाल उठाए हैं. कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा मेरी आस्था और विश्वास की ज्यादा चिंता आजकल करने लगी है और नए-नए शब्द गढ़ने लगी है. भाजपाइयों के दिलो-दिमाग में कमलनाथ के सिवाय कुछ नहीं है.
-
भाजपाई आजकल मेरी आस्था और विश्वास की ज्यादा चिंता करते है। नए नए शब्द गढ़ रहे हैं, चुनावी पूजा, चुनावी भक्ति, पॉलिटिकल पाखंड और कमलनाथ का तिलिस्म तोड़ने का दंभ भर रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपाइयों के दिलो –दिमाग में कमलनाथ के अलावा कुछ नही आता।
सरकार, उसके नुमाइंदे और भाजपाई मेरा नाम जपना…
">भाजपाई आजकल मेरी आस्था और विश्वास की ज्यादा चिंता करते है। नए नए शब्द गढ़ रहे हैं, चुनावी पूजा, चुनावी भक्ति, पॉलिटिकल पाखंड और कमलनाथ का तिलिस्म तोड़ने का दंभ भर रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 12, 2023
भाजपाइयों के दिलो –दिमाग में कमलनाथ के अलावा कुछ नही आता।
सरकार, उसके नुमाइंदे और भाजपाई मेरा नाम जपना…भाजपाई आजकल मेरी आस्था और विश्वास की ज्यादा चिंता करते है। नए नए शब्द गढ़ रहे हैं, चुनावी पूजा, चुनावी भक्ति, पॉलिटिकल पाखंड और कमलनाथ का तिलिस्म तोड़ने का दंभ भर रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 12, 2023
भाजपाइयों के दिलो –दिमाग में कमलनाथ के अलावा कुछ नही आता।
सरकार, उसके नुमाइंदे और भाजपाई मेरा नाम जपना…
ये लिखा ट्वीट में : कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा "नए-नए शब्द गढ़ रहे हैं, चुनावी पूजा, चुनावी भक्ति, पॉलिटिकल पाखंड और कमलनाथ का तिलिस्म तोड़ने का दंभ भर रहे हैं. बीजेपी सरकार, उसके नुमाइंदे और भाजपाई मेरा नाम जपना छोड़ के, जनता का नाम जपें, जनता की भक्ति करें. देश में जनता ही जनार्दन है. महंगाई का तिलिस्म तोड़ें, बेरोजगारी का तिलिस्म तोड़ें, भ्रष्टाचार का तिलिस्म तोड़ें, भर्ती घोटालों का तिलिस्म तोड़ें, 50% कमीशन का तिलिस्म तोड़ें, महिला अपराध का तिलिस्म तोड़ें."
ये खबरें भी पढ़ें... |
कमलनाथ ने क्यों किया पलटवार : कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम की कथा कराई. इसके साथ ही कमलनाथ खुद को हनुमान भक्त भी कहते हैं. समय-समय पर उनके हिंदू वाले बयान भी आते रहते हैं. इन्हीं बयानों पर बीजेपी उन्हें घेरने की कोशिश करती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सीएम शिवराज सिंह उन पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. शिवराज सिंह ने कमलनाथ द्वारा कथा कराए जाने पर तंज कसा था. कहा था कि कांग्रेस कंफ्यूज है और कई चीजों के लिए मजबूर है. जो लोग कभी राम का नाम लेने से परहेज करते थे, काल्पनिक मानते थे, आज वे कथा करा रहे हैं.