ETV Bharat / state

MP Politics: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व CM दिग्विजय सिंह को बताया हानिकारक - नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा खुद को भाजपा और संघ के लिए कोरोना बताने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के पास कोरोना वायरस की वैक्सीन है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर उन्होंने वहां के सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बताया हानिकारक
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 1:42 PM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बताया हानिकारक

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर न्यायलय में आरोप तय होने पर कहा कि गुरु-चेला की दोनों की स्थिति एक जैसी है. जैसे गुरु वैसे चेला, राजनीति में ठेलम ठेला. न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए. हमारा मानना है कि जैसे सूरत की अदालत ने निर्णय दिया है, वैसा ही यहां की अदालत भी निर्णय देगी. दिग्विजय सिंह के कोरोना वायरस वाले बयान पर कहा कि इतना तो तय हो गया है कि यह व्यक्ति हानिकारक है. इनके बारे में लोग कहते हैं कि यह वायरस आईएसआई से आया है. कोरोना वायरस तो चीन से आया था, उस हिसाब से भी हानिकारक है.

बीजेपी के पास कोरोना का इलाज : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इनको यह नहीं मालूम था कि भाजपा के लोगों ने और मोदी जी ने वह वैक्सीन बनाई है, जिससे कोरोना का वायरस लगभग निष्क्रिय हो जाता है. यह वैक्सीन भी हम लोगों के पास है. धार के मामले में गृह मंत्री ने बताया कि आरोपी युवती पर गोली चलाने के बाद भाग रहा था. रात में जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर भी गोली चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मकान को चिह्नित कर गिराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ सीएम पर निशाना साधा : छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बहाने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वहां की सरकार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो प्रदेश की सरकारें आमने-सामने हैं. अभी दो-तीन दिन पहले मध्य प्रदेश में हमने दो इनामी नक्सली महिलाओं को मार गिराया. कल छत्तीसगढ़ में नक्सली कार्रवाई में जवान मारे गए. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार के काम करने के तरीके साफ दिख रहे हैं. मध्य प्रदेश में क़ानून का राज है. कोई भी ऐसा व्यक्ति जो असंवैधानिक गतिविधि करता है, उसमें लिप्त रहता है तो यहां पनप नहीं सकता.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बताया हानिकारक

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर न्यायलय में आरोप तय होने पर कहा कि गुरु-चेला की दोनों की स्थिति एक जैसी है. जैसे गुरु वैसे चेला, राजनीति में ठेलम ठेला. न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए. हमारा मानना है कि जैसे सूरत की अदालत ने निर्णय दिया है, वैसा ही यहां की अदालत भी निर्णय देगी. दिग्विजय सिंह के कोरोना वायरस वाले बयान पर कहा कि इतना तो तय हो गया है कि यह व्यक्ति हानिकारक है. इनके बारे में लोग कहते हैं कि यह वायरस आईएसआई से आया है. कोरोना वायरस तो चीन से आया था, उस हिसाब से भी हानिकारक है.

बीजेपी के पास कोरोना का इलाज : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इनको यह नहीं मालूम था कि भाजपा के लोगों ने और मोदी जी ने वह वैक्सीन बनाई है, जिससे कोरोना का वायरस लगभग निष्क्रिय हो जाता है. यह वैक्सीन भी हम लोगों के पास है. धार के मामले में गृह मंत्री ने बताया कि आरोपी युवती पर गोली चलाने के बाद भाग रहा था. रात में जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर भी गोली चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मकान को चिह्नित कर गिराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ सीएम पर निशाना साधा : छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बहाने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वहां की सरकार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो प्रदेश की सरकारें आमने-सामने हैं. अभी दो-तीन दिन पहले मध्य प्रदेश में हमने दो इनामी नक्सली महिलाओं को मार गिराया. कल छत्तीसगढ़ में नक्सली कार्रवाई में जवान मारे गए. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार के काम करने के तरीके साफ दिख रहे हैं. मध्य प्रदेश में क़ानून का राज है. कोई भी ऐसा व्यक्ति जो असंवैधानिक गतिविधि करता है, उसमें लिप्त रहता है तो यहां पनप नहीं सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.