भोपाल। बीजेपी की निगाह में पन्ना का हीरा कहलाने की जुगत में अपने शासकीय सेवक होने की सारी मर्यादाएं लांघ गए पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र को बीजेपी की सदस्यता दिलाने की पैरवी की गई है. पैरवी करने वाले हैं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह. डॉ. गोविंद सिंह ने बाकायदा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को चिट्ठी लिख दी है. इस चिट्ठी में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि "इनकी निपुणता ये बता रही है कि वे किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता से कहीं अधिक बेहतर तरीके से संगठन का काम कर सकते हैं".
कलेक्टर को बीजेपी की सदस्यता दिलाएं अध्यक्ष जी : प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में डॉ गोविंद सिहं ने कहा है कि "मीडिया में चल रहे पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के बयान की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं. जिसमें उन्होंने विकास यात्रा के दौरान बीजेपी की सरकार अगले 25 वर्ष तक बनाए रखने का आग्रह किया है और अनुरोध किया है कि जनता इसी तरह से बीजेपी सरकार में अपना विश्वास बनाए रखे." डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि "कलेक्टर की ये निपुणता बता रही है कि वे किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता से बेहतर बीजेपी संगठन का काम कर सकते हैं. लिहाजा उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई जानी चाहिए". साथ ही ये कहा गया है कि उनके कार्यकाल के दौरान पन्ना जिले में कलेक्टर के कार्यालय में ही बीजेपी का अस्थायी कार्यालय भी खुलवाया जाए.
पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा लड़ लें बीजेपी से चुनाव...हैसियत पता चल जाएगी-गोविंद सिंह
बीजेपी का हीरा बनना, क्या बोल गए पन्ना कलेक्टर : असल में पन्ना कलेक्टर का विकास यात्रा के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ये कहते हुए दिखाई देते हैं कि "हमारे सीएम का कहना है कि आपके यानि जनता के आर्शीवाद से वे चौथी बार सीएम बने हैं". आगे कलेक्टर साहब पीएम मोदी का हवाला देते हुए कहते हैं कि "आजादी का अमृतकाल चल रहा है. 25 साल बाद शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा और जब शताब्दी वर्ष मनाया जाये तो यही सरकार रहे. आगे कलेक्टर साहब ये अपील कहते हैं कि "आप सबको अगले 25 साल इसी शिद्दत और मेहनत से इस सरकार के साथ बने रहना है और किसी के भी भ्रम या भटकावे में नहीं आना है."
कलेक्टर साहब की बीजेपी भक्ति के चर्चे : पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की इस बीजेपी भक्ति के सियासी गलियारों में चर्चे हैं. उधर, कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की चिट्ठी के अलावा भी कांग्रेस हमलावर है और पूछ रही है कि शिवराज सरकार की विकास यात्रा क्या बीजेपी की प्रचार यात्राएं हैं. (MP Politics)