ETV Bharat / state

'हम उमंग के कायल हैं..' आदिवासी चेहरे को सीएम बनाने वाले बयान पर बवाल, उमंग सिंघार पर गृहमंत्री ने कसा तंज - narottam mishra slams umang singhar

MP Political News: कांग्रेस की आदिवासियों के लिए निकाली जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन के एक दिन पहले आदिवासी चेहरा और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री का चेहरा आदिवासी हो की मांग रखकर कांग्रेस में खलबली मचा दी है.

narottam mishra slams umang singhar
उमंग सिंघार पर गृहमंत्री ने कसा तंज
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 5:20 PM IST

आदिवासी चेहरे को सीएम बनाने वाले बयान पर बवाल

भोपाल। कांग्रेस सरकार मे मंत्री रहे उमंग सिंघार के आदिवासी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर सियासी बवाल खड़ा होने लगा है. आदिवासी चेहरे के बयान पर सियासत भी तेज हो गई है, हालांकि कांग्रेस ने उनके बयान पर चुप्पी साध ली है. चूंकि आदिवासियों से जुड़ा मामला है और संवेदनशील भी है, लिहाजा कांग्रेस इस मामले पर बोलने से बच रही है. बल्कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कह रही है की 18 साल से बीजेपी सरकार में है, बीजेपी आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती आई है, बीजेपी को आदिवासी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए था.

एमपी में आदिवासी वोट बैंक निर्णायक: एमपी में 22 फीसदी आदिवासी हैं. जिस पार्टी की तरफ ये वोट बैंक चला गया, उसकी सरकार बना तय माना जाता है. 2018 के चुनाव को छोड़ दें, तो 2003 से लेकर 2013 के विधानसभा चुनावों में ये आदिवासी वोटर बीजेपी के साथ आया था और बीजेपी को इसने पसंद किया. लेकिन 2018 में आदिवासी ने फिर कांग्रेस को पसंद किया. कमलनाथ छिंदवाड़ा से आते हैं, उनका क्षेत्र भी आदिवासी बाहुल्य है. वहीं, इस बार आदिवासियों को रिझाने के लिए मोदी ने आदिवासी गौरव दिवस के दिन अवकाश का ऐलान किया और आदिवासियों के लिए कई और नई योजनाएं लॉन्च की.

situation of tribal dominated seats in mp
आदिवासी बाहुल्य सीटों की स्थिति पर नजर

कौन हैं उमंग सिंघार: सिंघार पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस की कद्दावर नेता जमुना देवी के भतीजे हैं. उमंग ने राजनीति बुआ जमुना देवी से सीखी है उनके निधन से पहले ही उमंग राजनीति में कदम रख चुके थे.

Also Read:

विवादों से घिरे उमंग सिंघार: ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों बीजेपी में गए थे तब उमंग ने कहा था कि उन्हें 50 करोड़ का ऑफर दिया गया था. उमंग ने मंत्री रहते दिग्विजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, दिग्गी पर उमंग ने शराब और रेत के कारोबार में शामिल होने के आरोप लगाए थे. सिंघार की पत्नी ने उनपर रेप का केस दर्ज कराया था ।विधायक की पत्नी ने अप्राकृतिक कृत्य और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए थे , इस दौरान वे फरार रहे और विधानसभा सत्र में भी अनुपस्थित रहे थे .

गृहमंत्री ने उमंग सिंघार पर कसा तंज: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "कांग्रेस जनजाति समाज की विरोधी है, यह जगजाहिर है, उमंग सिंगार भी इसके उदाहरण है जो आप (दिग्विजय सिंह) के सताए हुए हैं. उमंग सिंगार ने आपको सबसे बड़ा माफिया बताया और आज तक उमंग सिंगार के आरोपों का खंडन नहीं किया गया है."

आदिवासी चेहरे को सीएम बनाने वाले बयान पर बवाल

भोपाल। कांग्रेस सरकार मे मंत्री रहे उमंग सिंघार के आदिवासी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर सियासी बवाल खड़ा होने लगा है. आदिवासी चेहरे के बयान पर सियासत भी तेज हो गई है, हालांकि कांग्रेस ने उनके बयान पर चुप्पी साध ली है. चूंकि आदिवासियों से जुड़ा मामला है और संवेदनशील भी है, लिहाजा कांग्रेस इस मामले पर बोलने से बच रही है. बल्कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कह रही है की 18 साल से बीजेपी सरकार में है, बीजेपी आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती आई है, बीजेपी को आदिवासी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए था.

एमपी में आदिवासी वोट बैंक निर्णायक: एमपी में 22 फीसदी आदिवासी हैं. जिस पार्टी की तरफ ये वोट बैंक चला गया, उसकी सरकार बना तय माना जाता है. 2018 के चुनाव को छोड़ दें, तो 2003 से लेकर 2013 के विधानसभा चुनावों में ये आदिवासी वोटर बीजेपी के साथ आया था और बीजेपी को इसने पसंद किया. लेकिन 2018 में आदिवासी ने फिर कांग्रेस को पसंद किया. कमलनाथ छिंदवाड़ा से आते हैं, उनका क्षेत्र भी आदिवासी बाहुल्य है. वहीं, इस बार आदिवासियों को रिझाने के लिए मोदी ने आदिवासी गौरव दिवस के दिन अवकाश का ऐलान किया और आदिवासियों के लिए कई और नई योजनाएं लॉन्च की.

situation of tribal dominated seats in mp
आदिवासी बाहुल्य सीटों की स्थिति पर नजर

कौन हैं उमंग सिंघार: सिंघार पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस की कद्दावर नेता जमुना देवी के भतीजे हैं. उमंग ने राजनीति बुआ जमुना देवी से सीखी है उनके निधन से पहले ही उमंग राजनीति में कदम रख चुके थे.

Also Read:

विवादों से घिरे उमंग सिंघार: ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों बीजेपी में गए थे तब उमंग ने कहा था कि उन्हें 50 करोड़ का ऑफर दिया गया था. उमंग ने मंत्री रहते दिग्विजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, दिग्गी पर उमंग ने शराब और रेत के कारोबार में शामिल होने के आरोप लगाए थे. सिंघार की पत्नी ने उनपर रेप का केस दर्ज कराया था ।विधायक की पत्नी ने अप्राकृतिक कृत्य और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए थे , इस दौरान वे फरार रहे और विधानसभा सत्र में भी अनुपस्थित रहे थे .

गृहमंत्री ने उमंग सिंघार पर कसा तंज: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "कांग्रेस जनजाति समाज की विरोधी है, यह जगजाहिर है, उमंग सिंगार भी इसके उदाहरण है जो आप (दिग्विजय सिंह) के सताए हुए हैं. उमंग सिंगार ने आपको सबसे बड़ा माफिया बताया और आज तक उमंग सिंगार के आरोपों का खंडन नहीं किया गया है."

Last Updated : Aug 7, 2023, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.