भोपाल। मध्यप्रदेश में फील्ड पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तोहफा मध्य प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों को अब सोमवार से मिलने लगेगा, इससे पूर्व भी साप्ताहिक अवकाश देने की कई बार घोषणा हो चुकी है. 2018 में कमलनाथ ने भी पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की थी, पर उस समय भी इसका क्रियान्वयन नहीं हो सका था. अभी कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री आवास पर पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ भोजन का आयोजन किया गया था, उसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की थी और इस संबंध में आज डीजीपी मध्यप्रदेश सुधीर सक्सेना ने सोमवार से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए बैठक आयोजित कर अधिकारियों को निर्देशित किया.
एमपी पुलिसकर्मियों को सोमवार से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश में सोमवार से पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू होगी, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि "साप्ताहिक अवकाश से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख पाएंगे, साथ ही परिवार के लिए भी समय निकाल पाएंगे. साप्ताहिक अवकाश से निश्चित तौर पर सभी पुलिसकर्मी नई ऊर्जा के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित होंगे."
इस मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार, एडीजी एडमिनिस्ट्रेशन डी. श्रीनिवास राव, आईजी एडमिनिस्ट्रेशन दीपिका सूरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े सभी जोनल एडीजी आईजी, इंदौर एवं भोपाल के पुलिस आयुक्त को डीजीपी सक्सेना ने इस व्यवस्था को सोमवार से लागू करने के निर्देश दिए, पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिश-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इसलिए दिया गया पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश: अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री आवास में पुलिस परिवार समागम का आयोजन किया गया था, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "शांति स्थापना के लिए पुलिस के जवान जरूरत पड़ने पर सर्वोच्च बलिदान देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वे दिन-रात मैदान में डटे रहते हैं और कभी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते हैं. सभी मैदानी पुलिसकर्मी अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का एवं अपने परिवारजनों का ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्यों का समर्पण के साथ निर्वहन कर सकें, इसलिए साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया गया है."
पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलने से होगा फायदा: डीजीपी सक्सेना ने कहा कि "साप्ताहिक अवकाश पुलिस में नई ऊर्जा का संचार करने की ओर एक सकारात्मक कदम है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस की चुनौतियों को समझते हुए यह संवेदनशील निर्णय लिया है, इसकी गंभीरता को समझें और सोमवार से व्यवस्था लागू करें. सभी जिलों में रोस्टर सिस्टम बनाकर प्रभावी रूप से इसका क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी मैदानी पुलिस कर्मचारियों को इसका लाभ मिले. थानों में छुट्टी का रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध हो, साथ ही पर्याप्त महिला पुलिस बल मौजूद हो ताकि पीड़िताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े."
डीजीपी ने आगे कहा कि "साप्ताहिक अवकाश पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारों के लिए भी आनंद का विषय है, पुलिस परिवार के सभी साथी इस रोटेशनल वीकली ऑफ का उपयोग करते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का लाभ लें और मध्यप्रदेश पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करें. पीड़ितों, वंचितों को न्याय दिलाते हुए सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी समय दें."