पुलिसकर्मियों ने जमकर किया डांस: भोपाल पुलिस कमिश्नर स्वयं भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन ग्राउंड में कर्मचारियों के बीच मौजूद थे. उन्होंने सभी कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दी और उनके साथ गुलाल लगाकर होली खेली. इसके बाद डीजे के गानों पर पुलिसकर्मी जमकर थिरके. फिर शुरू हुआ वाटर कैनन से पानी फेंकने का सिलसिला. इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों में उत्साह था. फिल्मी गानों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया.
शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेतावनी: इस आयोजन को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि, होली का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण होता है. पूरे भोपाल शहर में शांतिपूर्वक तरीके से होली संपन्न कराने के बाद हमारे हमारे कर्मचारियों के लिए किया जाता है. इस तरह के आयोजनों कर्मचारियों में जो स्ट्रेस होता है वह कम होता है. उन्होंने बताया कि पूरे भोपाल शहर में शांति से होली का त्यौहार मनाया गया. जिसके लिए उन्होंने भोपाल वासियों को भी धन्यवाद दिया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि लगभग ढाई सौ वाहन चालकों को पकड़ा गया है जो कि शराब पीकर वाहन चला रहे थे. पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अनुरोध किया है कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं क्योंकि अगर उन्हें पुलिस नहीं पकड़ पाई तो सीधे यमराज पकड़ सकते हैं.
MP Holi Celebration से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
होली के रंग में डूबे अधिकारी: इधर उज्जैन में जिला पुलिस और जिला प्रशासन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें उज्जैन आईजी एसपी कमिश्नर सहित तमाम आला अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए और होली के रंग में डूबे नजर आए. होली के दूसरे दिन होली का पर्व मनाते हुए कलेक्टर एसपी ने फिल्मी गाने भी गाए साथी होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया.