भोपाल। जिन छात्रों को सरकारी क्षेत्र को समझने, पुलिसिंग को जानने, कानून को समझने में दिलचस्पी है, उनके लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर टीम द्वारा शुरू किए गए नए इंटर्नशिप प्रोग्राम किसी वरदान से कम नहीं हैं. दरअसल, पुलिस ने एक साल पहले इन इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरूआत की थी. यह दूसरा साल है. पहले साल मिले रिस्पांस के बाद दूसरे साल भी इन कोर्सेस को नियमित रखा गया है. बीते माह लॉ यूनिवर्सिटी में इसकी घोषणा की और अब इन प्रोग्राम की लिस्ट जारी कर दी गई.
कॉलेजों में कर रहे जागरुकता : प्रोग्राम की मॉनीटरिंग कर रहे हेडक्वार्टर डीसीपी विनीत कपूर ने बताया कि कोर्स से जुड़ी टीमें कॉलेजों में जाकर प्रचार कर रही हैं. इसमें लॉ, सोशल साइंस, प्रशासन में दिलचस्पी रखने वाले छात्र, पुलिसिंग को समझने वाले छात्रों को जोड़ने का प्रयास है. उन्होंने बताया कि एक कोर्स में करीब 600 सीट्स हैं और इसके लिए किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी. आम छात्र भी इन कोर्स में जुड़ सकते हैं. भोपाल पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग इनेशिएटिव के तहत इसे शुरू किया है. इसे इंटर्नशिप अवसर का नाम दिया है. यह कॉलेज छात्रों के लिए है, लेकिन कुछ सीटें बाहरी छात्रों के लिए भी रखी गई हैं. मप्र पुलिस ने फिलहाल इसे भोपाल में शुरू किया है. बाकी जिलों में शुरू करने को लेकर योजना बनाई जा रही है. इस प्रोग्राम में लॉ ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग, एमसीए, बीसीए, पीजीडीसीए, सीए, और पीएचडी छात्र इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये हैं कोर्स :
- 1. पब्लिक सिक्योरिटी अवेयरनेस जनरेशन कैंपेन
- 2. ट्रैफिक रूल्स अवेयरनेस जेनरेशन
- 3. वुमेन एंड चाइल्ड सिक्योरिटी एंड लॉ इंफोर्समेंट
- 4. फोरेंसिक एंड लॉ इंफोर्समेंट
- 5. लीगल नार्मस एंड इश्यु इन लॉ इंफोर्समेंट
- 6. एचआर मैनेजमेंट एंड पुलिस आर्गनाइजेशन बिहेवियर
- 7. आईटी बेस्ड क्राइम ट्रेंडस एंड एनालिसिस
- 8. साइबर सिक्योरिटी एंड एनालिसिस
- 9. यूज फॉर मशीन लर्निंग एआई एंड लॉ इंफोर्समेंट
- 10. पब्लिक सेफ्टी अवेयरनेस जनरेशन एप एंड टूल डिजाइनिंग
- 11. पब्लिक इंटरफेस एंड लॉ इंफोर्समेंट
- 12. डेवेलपमेंट ऑफ लर्निंग रिसोर्स एंड डिजीटल प्लेटफार्म फॉर लेटर सेफ्टी
ट्रैफिक पुलिस का इंटर्नशिप कोर्स : कम्युनिटी पुलिसिंग के अलावा भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने भी 14 दिन का इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाया, जो कि शनिवार को समाप्त हो गया. यह इंटर्नशिप प्रोग्राम कुल 14 दिनों का था, जिसे कंप्लीट करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट एवं रिवार्ड के अलावा एक ट्रैफिक किट फ्री दी जाएगी. इसमें राजधानी भोपाल के 18 से 25 साल के छात्रों को शामिल किया गया. जल्द ही इसको दूसरा बैच भी चलाया जाएगा, जो छात्र इस कोर्स में शामिल हुए, उन्हें ट्रैफिक मैनेजमेंट का रियल टाइम एक्सपीरियंस मिला और ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के साथ डिसीजन मेकिंग प्रोसेस का हिस्सा बनाया जाएगा.