ETV Bharat / state

MP Patwari Exam Scam: ग्वालियर के NRI कॉलेज को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ - सोशल मीडिया मीम्स वायरल

पटवारी परीक्षा के नतीजे में धांधली के आरोपों व बवाल के बीच चर्चा में आए ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स चल रहे हैं. बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमलों की बौछार कर दी है. (MP Patwari Exam Scam)

MP Patwari Exam Scam
ग्वालियर के NRI कॉलेज को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 8:11 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से व्यापमं जैसा मामला गर्म है. पटवारी परीक्षा के रिजल्ट में एक साथ एक परीक्षा केंद्र के 7 परीक्षार्थियों के टॉप में आने के बाद ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज को लेकर कई तरीके मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग चटखारे लेकर सोशल मीडिया पर ये मीम्स एक-दूसरे को खूब शेयर कर रहे हैं. यूजर्स इसमें रोचक तरीके कमेंट भी लिख रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है.

पटवारी परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद : मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणामों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट पर रोक लगाने की बात कही है. वहीं, परीक्षा परिणाम आने के बाद परीक्षार्थियों का कहना है कि जिनके परिणाम संदेहास्पद हैं, उन्हें छोड़कर बाकी लोगों को नियुक्ति दी जानी चाहिए. बता दें कि इस मामले में कांग्रेस आक्रामक है और इसे आने वाले चुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस का इस पूरे मामले में कहना है कि 15 लाख रुपए लेकर ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज में धांधली की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल : ये कॉलेज बीजेपी विधायक संजीव कुशवाहा का है.अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कार्टून और अन्य कंटेंट लोग पोस्ट कर रहे हैं. एक पोस्ट में दिख रहा है कि एक परीक्षार्थी अपने चाचा से फोन पर बात कर रहा है. उसके चाचा ने उससे सवाल किया कि तुम्हारा एग्जामिनेशन सेंटर कहां है. जिस पर उसने जवाब दिया कि एनआरआई कॉलेज ग्वालियर. इस पर चाचा ने उसे बधाई देते हुए कहा कि तुम अधिकारी बन गए. इसी तरह एक अन्य पोस्ट में हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विन डीजल अपने हाथ में एक बड़ा सा बैग पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस पर 15 लाख का टैग लगा हुआ है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से व्यापमं जैसा मामला गर्म है. पटवारी परीक्षा के रिजल्ट में एक साथ एक परीक्षा केंद्र के 7 परीक्षार्थियों के टॉप में आने के बाद ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज को लेकर कई तरीके मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग चटखारे लेकर सोशल मीडिया पर ये मीम्स एक-दूसरे को खूब शेयर कर रहे हैं. यूजर्स इसमें रोचक तरीके कमेंट भी लिख रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है.

पटवारी परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद : मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणामों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट पर रोक लगाने की बात कही है. वहीं, परीक्षा परिणाम आने के बाद परीक्षार्थियों का कहना है कि जिनके परिणाम संदेहास्पद हैं, उन्हें छोड़कर बाकी लोगों को नियुक्ति दी जानी चाहिए. बता दें कि इस मामले में कांग्रेस आक्रामक है और इसे आने वाले चुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस का इस पूरे मामले में कहना है कि 15 लाख रुपए लेकर ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज में धांधली की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल : ये कॉलेज बीजेपी विधायक संजीव कुशवाहा का है.अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कार्टून और अन्य कंटेंट लोग पोस्ट कर रहे हैं. एक पोस्ट में दिख रहा है कि एक परीक्षार्थी अपने चाचा से फोन पर बात कर रहा है. उसके चाचा ने उससे सवाल किया कि तुम्हारा एग्जामिनेशन सेंटर कहां है. जिस पर उसने जवाब दिया कि एनआरआई कॉलेज ग्वालियर. इस पर चाचा ने उसे बधाई देते हुए कहा कि तुम अधिकारी बन गए. इसी तरह एक अन्य पोस्ट में हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विन डीजल अपने हाथ में एक बड़ा सा बैग पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस पर 15 लाख का टैग लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.