भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों को अब आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी. भोपाल में पार्टी ने शिक्षा विभाग पर जमकर हमला बोला. आम आदमी के नेता पंकज सिंह ने सरकार पर पर्चा लीक कराने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होने कहा कि छात्रों के हित में आम आदमी पार्टी इस पूरे मुद्दे पर प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन करेगी. साथ ही पार्टी सांसद लोकसभा में भी यह मुद्दा उठाएंगे. आम आदमी पार्टी ने एमपी में सरकार आने पर पर्चा लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने का ऐलान किया है.
तीसरा विकल्प आप: आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जोर शोर के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. उनका कहना था कि मध्यप्रदेश में जनता के पास बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अभी तक तीसरा विकल्प नहीं था ऐसे में आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में अब जनता के साथ है हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम कई सीटों पर जीत हासिल कर पाएंगे.
केजरीवाल की घोषणाएं दोहराई: पंकज ने कहा कि आने वाले समय में सड़क बिजली और पानी के मुद्दे हमारे चुनाव के मुद्दे भी रहेंगे और अगर मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो जिस तरह से अरविंद केजरीवाल बोल कर गए थे कि जनता को मुफ्त में बिजली दी जाएगी. वह वादा पूरा किया जाएगा. स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने पर भी आम आदमी पार्टी का फोकस है. उनका क्या कहना है कि मध्यप्रदेश में करोड़ों का बजट शिक्षा पर जाता है लेकिन हमारी पार्टी अगर मध्यप्रदेश में आती है तो स्कूलों को दिल्ली की तरह बेहतर बनाया जाएगा और सरकारी स्कूलों में सुधार किया जाएगा.